दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई शहर में ठगी का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. दुर्ग जिले के सुपेला थाना में स्कोन इलिवेटर के डायरेक्टर विजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकात मिली है. आरोप है कि कंपनी के मालिक विजय सिंह ने तीन लिफ्ट लगाने के लिए 25 लाख से अधिक का सौदा किया, लेकिन रकम लेने के बाद भी काम नहीं किया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.
लिफ्ट लगाने के नाम पर ठगे 25 लाख : भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि नेहरु नगर पश्चिम निवासी संजय कुमार अग्रवाल ने विजय सिंह के खिलाफ सुपेला थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. शिकायत में पुलिस को बताया कि वो नेहरू नगर स्थित अपने मकान 2/3 और 2/5 में लिफ्ट लगवाने के लिए स्कोन इलिवेटर कंपनी के डायरेक्टर विजय सिंह से बात की थी. विजय सिंह ने लिफ्ट लगाने का काम लिया और दोनों पार्टी के बीच अनुबंध भी किया गया था. आरोप है कि विजय सिंह ने तीन लिफ्ट के लिए अनुबंध कर पैसे तो ले लिया, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया.
सुपेला पुलिस ने जांच में पाया कि विजय सिंह ने तीनों लिफ्ट का पैसा एग्रीमेंट के मुताबिक अलग-अलग डेट में संजय कुमार अग्रवाल से ले लिया. इसके बाद भी उसने काम नहीं किया है और पूरी रकम गबन कर लिया. इसके बाद अब वो ना तो काम कर रहा है ना फोन रिसीव कर रहा है. पुलिस केस दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है : सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर
पूरी रकम लेकर भी नहीं किया काम : पुलिस ने जांच में पाया कि नेहरु नगर स्थित भवन 2/3 और 2/5, लिफ्ट लगाने के लिये स्कोन इलिवेटर के डायरेक्टर विजय सिंह से अलग अलग दिनांक में अनुबंध किये गये थे. पहला अनुबंध 7 अगस्त 2023 को हुआ था. इसके लिए विजय ने प्रार्थी से 5 लाख 25100 रुपए एडवांस ले लिया था. इसके बाद दूसरा अनुबंध 10 सितंबर 2023 को हुआ. इसके लिए 9.90 लाख रुपए की बात हुई और प्रार्थी ने पूरा पैसा दे दिया. तीसरा अनुबंध 8 फरवरी 2024 को हुआ और इस लिफ्ट के लिए 7.27 लाख रुपये की बात हुई. लेकिन पैसा लेने के बाद भी विजय सिंह ने काम नहीं किया.