ETV Bharat / state

किसान सम्मेलन में अन्नदाताओं का लगा जमावड़ा, आधुनिक तकनीकों को बताया मददगार - FARMERS CONFERENCE

किसान सम्मेलन में कई राज्यों से आए कृषकों ने सरकारी योजनाओं और तकनीकी जानकारी को खेती के लिए लाभकारी बनाने में मदद बताया.

KISAN SAMMELAN IN CHHATTISGARH
कई राज्यों के किसानों का लगा जमावड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 1:55 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले अंतर्गत ग्राम खपरी में तीन दिवसीय युवा प्रगतिशील किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सामरोह में कई राज्यों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. किसान सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों किया गया.

कई राज्यों के किसानों का लगा जमावड़ा : किसान सम्मेलन आधुनिक कृषि पद्धतियों, उन्नत तकनीकों और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब राज्यों सहित प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद जिले के किसान पहुंचे थे. इन किसानों में युवा और अनुभवी दोनों वर्गों की भागीदारी देखी गई. महिलाएं भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुईं. उन्होंने जैविक खेती और सहकारी मॉडल पर अपने अनुभव साझा किए.

इस कार्यक्रम से हमें न केवल उन्नत तकनीकों की जानकारी मिली, बल्कि यह भी समझ आया कि खेती को कैसे अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है. जैविक खेती पर चर्चा से हमें अपने उत्पादों को स्वास्थ्य के लिहाज से और बेहतर बनाने की प्रेरणा मिली. सरकारी योजनाओं और तकनीकी जानकारी ने उनकी खेती को अधिक लाभकारी बनाने में मदद की है : वीरेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रगतिशील किसान संघ

किसानों ने किया आधुनिक स्प्रे मशीनें की तारीफ : महाराष्ट्र से आए किसान दिलीप ने कहा कि आधुनिक स्प्रे मशीनें कीटनाशकों और पोषक तत्वों के समान रूप से छिड़काव में मदद करती हैं. बैटरी और इंजन से चलने वाली स्प्रे मशीनें श्रम और समय दोनों बचाती हैं. इनका उपयोग फसलों पर कीटों के प्रभाव को कम करने और उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक है. उन्होंने ने कहा कि स्प्रे मशीन से फसलों पर कीटनाशक और उर्वरकों का सटीक छिड़काव करना आसान हो गया है.

कृषि की नई तकनीकों को किसानों ने समझा : किसान सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कृषि की नई तकनीकों, जैविक खाद और कीटनाशकों के उपयोग, जल प्रबंधन, बाजार से जुड़ने के नए तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करने और परंपरागत खेती से आधुनिक कृषि की ओर बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग
सड़क हादसों से बलौदाबाजार में मातम, एक दिन में चार की मौत
किंग कोबरा का होगा DNA एनालिसिस, शानदार सांप के ऊपर से उठेगा राज का पर्दा

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले अंतर्गत ग्राम खपरी में तीन दिवसीय युवा प्रगतिशील किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सामरोह में कई राज्यों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. किसान सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों किया गया.

कई राज्यों के किसानों का लगा जमावड़ा : किसान सम्मेलन आधुनिक कृषि पद्धतियों, उन्नत तकनीकों और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब राज्यों सहित प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद जिले के किसान पहुंचे थे. इन किसानों में युवा और अनुभवी दोनों वर्गों की भागीदारी देखी गई. महिलाएं भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुईं. उन्होंने जैविक खेती और सहकारी मॉडल पर अपने अनुभव साझा किए.

इस कार्यक्रम से हमें न केवल उन्नत तकनीकों की जानकारी मिली, बल्कि यह भी समझ आया कि खेती को कैसे अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है. जैविक खेती पर चर्चा से हमें अपने उत्पादों को स्वास्थ्य के लिहाज से और बेहतर बनाने की प्रेरणा मिली. सरकारी योजनाओं और तकनीकी जानकारी ने उनकी खेती को अधिक लाभकारी बनाने में मदद की है : वीरेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रगतिशील किसान संघ

किसानों ने किया आधुनिक स्प्रे मशीनें की तारीफ : महाराष्ट्र से आए किसान दिलीप ने कहा कि आधुनिक स्प्रे मशीनें कीटनाशकों और पोषक तत्वों के समान रूप से छिड़काव में मदद करती हैं. बैटरी और इंजन से चलने वाली स्प्रे मशीनें श्रम और समय दोनों बचाती हैं. इनका उपयोग फसलों पर कीटों के प्रभाव को कम करने और उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक है. उन्होंने ने कहा कि स्प्रे मशीन से फसलों पर कीटनाशक और उर्वरकों का सटीक छिड़काव करना आसान हो गया है.

कृषि की नई तकनीकों को किसानों ने समझा : किसान सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कृषि की नई तकनीकों, जैविक खाद और कीटनाशकों के उपयोग, जल प्रबंधन, बाजार से जुड़ने के नए तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करने और परंपरागत खेती से आधुनिक कृषि की ओर बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग
सड़क हादसों से बलौदाबाजार में मातम, एक दिन में चार की मौत
किंग कोबरा का होगा DNA एनालिसिस, शानदार सांप के ऊपर से उठेगा राज का पर्दा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.