कोरबा: कोरबा में सराफा व्यापारी की हत्या 5 जनवरी की रात को बदमाशों ने कर दी थी. हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे. पुलिस हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. तब जाकर पुलिस को हत्यारों का सुराग मिला. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक व्यापारी के ड्राइवर और वारदात में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है.
सराफा व्यापारी की हत्या का खुलासा: कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक दो सगे भाईयों ने मिलकर इस वारदात की प्लानिंग की. वारदात में एक तीसरे शख्स की भी मदद ली गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वर्तमान ड्राइवर आकाश और मोहन मिंज को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के बाद से फरार ड्राइवर आकाश का भाई जो पहले व्यापारी का ड्राइवर था फरार है. फरार आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद एक सूटकेस, मोबाइल फोन और घर के बाहर खड़ी व्यापारी की कार को लेकर हो गए थे.
300 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए: एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए 80 से अधिक लोगों की 14 टीमों को पतासाजी के लिए लगाया गया. घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज में हमें 2 संदिग्ध नकाबपोश नजर आए. पुष्टि होने के बाद 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान हत्यारों का सुराग हमें मिला. खुफिया तंत्र को हमने आगे की कार्रवाई के लिए एक्टिव कर दिया.
हत्यारों की पतासाजी के दौरान मुखबिर ने हमें सूचना दी कि पुलिस को जिस शख्स की तलाश है उसी कद काठी का एक युवक कुंआभट्ठा में है जिसका नाम मोहन मिंज है. मुखबिर ने ये भी बताया कि उसकी उंगली में घाव भी है. पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की. शुरु में तो आरोपी घटना में शामिल होने से इंकार करता रहा. पुलिस ने जब उससे उंगली के जख्म के बार में पूछा तो उसने बताया कि टाइल्स काटने के दौरान जख्म लगा है. पुलिस ने जब उससे पूछा की तुम कहां टाइल्स का काम कर रहे हो तो वो इस संबंध में कुछ नहीं बता पाया. पुलिस ने जब सख्ती बरती तो उसने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया - सिद्धार्थ तिवारी, एसपी, कोरबा
हत्या के आरोपी ने कबूला गुनाह: मोहन मिंज ने पूछताछ में बताया कि उसके मोहल्ले में ही सूरज पुरी गोस्वामी रहता है. गोस्वामी पहले गोपाल राय सोनी की गाड़ी चलाता था. गोस्वामी ने मिंज से कहा कि दोनों मिलकर गोपाल राय सोनी के घर में चोरी करते हैं. गोस्वामी ने कहा कि चोरी में उनकी मदद उसका भाई आकाश करेगा जो वर्तमान में सराफा व्यापारी की गाड़ी चला रहा है.
ऐसे बनाया चोरी का प्लान: ड्राइवर आकाश की मदद से दोनों ने प्लान बनाया कि वो लोग व्यापारी के घर से लाखों की सोना चांदी उडा़ लेंगे. प्लान के मुताबिक दोनों लोग चोरी के इरादे से घर में घुसे लेकिन तभी व्यापारी कमरे में पहुंच गया. पकड़े जाने के डर से दोनों ने व्यापारी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों मंकी कैप पहनकर गए थे ताकि कोई पहचान नहीं सके.
वारदात के बाद कहां भागे: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद दोनों सेठ की अटैची, मालकिन का फोन और डीवीआर लेकर मृतक की कार से फरार हो गए. दोनों लोग कार से बालको गए और वहां पर कार खड़ी कर अपने अपने घर चले गए. पुलिस ने मोहन मिंज और वर्तमान ड्राइवर आकाश को आमने सामने बैठाकर जब पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह उनके सामने कबूल कर लिया. फरार सूरज पुरी गोस्वामी की तलाश पुलिस कर रही है जो वारदाता के बाद से ही फरार है.
क्या हुआ था 5 जनवरी को: 5 जनवरी को सराफा व्यापारी की हत्या घर में घुसकर बदमाशों ने की थी. मृतक व्यापारी के बेटे नचिकेता राय सोनी ने पुलिस को बताया कि जब वो रात 10 बजे अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर में खून फैला हुआ है, पिता जख्मी हालत में जमीन पर गिरे पड़े हैं. आनन फानन में व्यापारी के बेटा पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि व्यापारी की मौत हो चुकी है. मृतक के बेटे ने पुलिस को ये भी बताया कि जब वो घर में दाखिल हो रहा था तब उसने देखा कि पार्किंग में खड़ी खड़ी नहीं है. फरियादी ने तुरंत ड्राइवर को फोन लगाकर गाडी़ के बारे में पूछा. फरियादी का कहना है कि ड्राइवर ने फोन पर बताया कि गाड़ी की चाबी जहां वो रोज रखता है वहीं पर रखकर आया है.