बेमेतरा/कोरिया/बलरामपुर/राजनांदगांव/धमतरी: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेशभर में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रभारी मंत्रियों ने अपने अपने जिलों में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. कैबिनेट मंत्रियों ने ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गणतंत्र दिवस पर संदेश जनता को पढ़कर सुनाया गया. सीएम ने अपने संदेश में कहा कि हम गांव, गरीब और किसान की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. बस्तर से नक्सलवाद समय पर खत्म हो इसके लिए लगातार कोशिश जारी है.
बेमेतरा: जिले के बेसिक स्कूल खेल मैदान में गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आरंग के विधायक और छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर तिरंगा झंडा फहराया. कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू साजा विधायक ईश्वर साहू कलेक्टर रणबीर शर्मा आदि मौजूद थे.
बलरामपुर में लक्ष्मी राजवाड़े ने फहराया तिरंगा: जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. मंत्री लक्षमी राजवाड़े ने शहीद जवानों के परिवार वालों को सम्मानित भी किया.
दंतेवाड़ा में केदार कश्यप ने किया ध्वजारोहण: 76 वें गणतंत्र दिवस का समारोह दंतेवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन मंत्री केदार कश्पय थे. ध्वजारोहण के बाद केदार कश्यप ने परेड की सलामी ली. इस मौके पर केदार कश्यप ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के चरणों में शीश झुकाया.
कोरिया में सांसद चिंतामणि महाराज ने ली परेड की सलामी: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर चिंतामणि महाराज ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र के महत्व को समझाया. चिंतामणि महाराज ने कहा कि हमें देश और छत्तीसगढ़ को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाना है. इस पावन कार्य के लिए हमें मिलकर काम करना है.
धमतरी में सांसद बृजमोहन ने फहराया तिरंगा: धमतरी में गणतंत्र दिवस समारोह डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल आयोजित हुआ. मुख्य समारोह में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. ध्वजारोहण के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने परेड की सलामी ली. इस मौके पर सशस्त्र बलों, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. समारोह के अंत में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 91 अधिकारी, कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया.