कुचामनसिटी:डीडवाना के राजकीय खेल स्टेडियम में रविवार को सेना की ओर से गौरव सेनानी रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में डीडवाना के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिनस्थ डीडवाना, लाडनूं, मकराना, परबतसर, कुचामन व नावां तहसीलों से हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं उमड़ी. रैली में शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया, वहीं पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया.
पूर्व सैनिक कर्नल अर्जून राम ने बताया कि रैली के दौरान आर्मी की और से विभिन्न स्टॉल लगाई गई, जिन पर अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई. इन स्टॉल पर पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याएं सुनी गई और मौके पर ही उनका समाधान किया गया. साथ ही वीरांगनाओं ओर युद्धों में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर सेना के जवानों की ओर से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही सिख जवानों की ओर से सांस्कृतिक और युद्ध कौशल की प्रस्तुति दी गई. वहीं जवानों ने युद्ध के अनेक करतब दिखाए.