गया:बिहार के गया में मंगलवार को सेना का एक एयरक्राफ्ट खेतों में जा गिरा. जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान ये हादसा हुआ था. खेत में एयरक्राफ्ट के क्रैश होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. थोड़ी देर के बाद ग्रामीणों की भीड़ माैके पर उमड़ पड़ी. लोगों ने माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट में सवार पायलट समेत सेना की महिला अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
गया में एयरक्राफ्ट क्रैश:गनीमत रही कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं. हालांकि दोनों को मामूली चोटें आई हैं. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) से रूटीन ट्रेनिंग के क्रम में माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. इसी दौरान पंखे में तकनीकी खराबी आने के कारण एयरक्राफ्ट बगदाहा के खेल में जा गिरा.
ग्रामीणों ने हाथ से उठाकर एयरक्राफ्ट को कैंप तक पहुंचाया:क्रैश होने की सूचना पायलटों ने एकेडमी को दी. एकेडमी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाने की योजना बनाने लगे. अधिकारी कुछ सोच पाते उससे पहले ही ग्रामीणों ने मिलकर एयरक्राफ्ट को उठा लिया और हाथ से ही उठाकर एयरक्राफ्ट को उसकी सही जगह पहुंचा दिया.
इतनी ऊंचाई पर था एयरक्राफ्ट:ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया में एयरक्राफ्ट के जरिए जवानों को प्रशिक्षण दिया जाता है. यह एयरक्राफ्ट 400 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. मंगलवार को भी इसी तरह की ट्रेनिंग चल रही थी. इसी दौरान अचानक पंखे में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद एयरक्राफ्ट खेत में क्रैश कर गया.