दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में स्पेशल सेल ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, 20 पिस्टल व अन्य चीजें बरामद - हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

Arms smuggler arrested: दिल्ली में एक हथियार तस्कर को पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि वह पिछले दो साल से इस अपराध में लिप्त है.

arms smuggler arrested
arms smuggler arrested

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 6:52 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है. टीम ने मध्य प्रदेश से हथियार की खेप लाकर दिल्ली- एनसीआर के अपराधियों तक पहुंचाने वाले हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 20 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, मोबाइल, सिम इत्यादि बरामद किया गया है.

डीसीपी मनोज सी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हथियार सप्लायर की पहचान गंधदास डावर के रूप में हुई है. वह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का रहने वाला है. एसीपी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और कुलदीप सिंह की टीम ने इस हथियार तस्कर को ट्रैक करने में कामयाबी पाई. तस्कर के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर 11 के द्वारकाधीश अपार्टमेंट के पास ट्रैप लगाया. इसके बाद हथियार तस्कर को उस समय दबोच लिया गया, जब यह कंसाइनमेंट आगे किसी को देने के लिए वहां पहुंचा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के क्लब में फायरिंग करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, नीरज बवाना गैंग से है ताल्लुक

टीम ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह पिछले दो साल से इस तरह की हथियार सप्लाई कर रहा है. उसने बताया कि वह बुरहानपुर के आर्म्स मैन्युफैक्चरर से हथियार लाता है और दिल्ली एनसीआर सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी बदमाशों को सप्लाई करता है. एक हथियार की सप्लाई करने पर उसे 1000 रुपए कमीशन के रूप में मिलते थे. उसने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह दो साल पहले इस धंधे में शामिल हुआ था.

यह भी पढ़ें-वक्फ बोर्ड मामला: अमानतुल्लाह खान ने ED के नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका वापस ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details