मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार एक बंदी हथकड़ी का रस्सा काटकर सदर अस्पताल से फरार हो गया. फरार बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती कराया गया था. बंदी की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने काफी दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा.
मोतिहारी सदर अस्पताल से बंदी फरार: नशा मुक्ति केंद्र में तैनात होमगार्ड जवान ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी जिला के रीगा थाना क्षेत्र स्थित भवानीपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र साह के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार को आर्म्स एक्ट के मामले में 20 जून को पकड़ा गया था. उसे कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दबोचा था. गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.