पलामूःजिला के ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा कला में रविवार की रात एक बड़े जनप्रतिनिधि के घर में बर्थडे की पार्टी चल रही थी. इस क्रम में कुछ हथियारबंद लोग पहुंचे और खुद को नक्सल संगठन से जुड़ा बताया. हथियारबंद लोगों ने गांव के एक जमीन मामले में हस्तक्षेप किया और कुछ खास ग्रामीणों को खोज रहे थे. हथियारबंद लोग जमीन के मामले में धमकी देने के बाद वापस लौट गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अब तक पुलिस को किसी ने भी लिखित आवेदन या शिकायत नहीं की है.
धमकी देने वाले खुद को बता रहे थे नक्सली
मंगलवार को पलामू पुलिस की एक टीम जांच के लिए पहुंची थी लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि धमकी देने वाले लोग कौन हैं. पलामू के अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया मामले में पुलिस को जानकारी मिली थी. यह पूरी तरह से जमीन विवाद का मामला है. धमकी देने वाले लोगों खुद को नक्सली बता रहे थे. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और यह पता लगा रही है कि धमकी देने वाले लोग कौन थे.
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला