दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाल काटने को लेकर हुआ था विवाद, उस्तरे से मारकर कर दी हत्या - Man Stabbed To Death In Samaypur

Murder Accused Arrested From Delhi: दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में रविवार को बाल काटने के विवाद में उस्तरे से वारकर शहजाद अली की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 12, 2024, 5:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में रविवार को उस्तरे से वारकर नाई की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बाल काटने को लेकर विवाद हुआ था. जिसे लेकर नाई की हत्या कर दी गई. 20 वर्षीय शहजाद अली परिवार के साथ समयपुर इलाके में रहता था. उसकी भगवानपुरा झुग्गी के पास बाल काटने की दुकान थी.

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर कुछ स्थानीय लड़के दुकान पर बाल कटवाने के लिए पहुंचे. शहजाद किसी दूसरे के बाल काटने में व्यस्त था, उसने इंतजार करने को कहा. लेकिन उनमें से एक युवक बाल काटने की जिद करने लगा. इसे लेकर शहजाद की उन लड़कों से बहस हो गई. इसके बाद उन लड़कों ने शहजाद पर उस्तरे से कई वार कर दिए, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात के दौरान कई लोग मौके पर मौजूद थे. वहा खुद को बचाने के लिए आवाज लगाता रहा. लेकिन वहां पर खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रहते हैं.

घटना के कुछ देर बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि 10 मार्च की दोपहर 3 बजे के करीब समयपुर बादली को चाकूबाजी के संबंध में पीसीआर कॉल मिली. घायल सूचना के आधार पर वहां पहुंची. लेकिन घायल ने दम तोड़ दिया था. उसके शरीर पर जगह-जगह जख्मों के निशान थे. हत्या में शामिल एक आरोपी को 11 मार्च को पकड़ लिया गया था. उसकी निशानदेही पर अन्य फरार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें-समयपुर बादली में चाकू गोदकर युवक की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details