पटनाः राजद नेजमुई लोकसभा सीट से अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है, कल गुरुवार को देर शाम अर्चना रविदास राबड़ी देवी के आवास पहुंची, जहां उन्हें पार्टी का सिंबल दिया गया. आरजेडी से टिकट मिलने के बाद अर्चना ने दावा किया उनका काम बोलेगा. आरजेडी ने कल ही अपने तीन अन्य उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. जिसमें कुमार सर्वजीत, अभय कुशवाहा और श्रवण कुशवाहा शामिल हैं.
जमुई से राजद की उम्मीदवार अर्चना रविदासः जमुई सुरक्षित लोकसभा सीट से राजद की टिकट पर 2024 में अर्चना रविदास चुनावी मैदान में उतरेंगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी का सिंबल प्रदान कर दिया है. अर्चना रविदास पर राजद ने 2024 में भरोसा जताते हुए उनका टिकट दिया है. अब देखना होगा कि अर्चना रविदास पार्टी की उम्मीद पर कितना खरी उतरती हैं.
"मैं 2014 से जमुई के लोगों के साथ जुड़ी हुई हैं और मुझे उम्मीद है कि जमुई की जनता का स्नेहा हमें मिलेगा. कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे खिलाफ कौन चुनाव लड़ रहा है, जमुई की जनता के सुख-दुख में मैं हमेशा साथ रही हूं"- अर्चना रविदास, उम्मीदवार, जमुई लोकसभा सीट