बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में गोलियों की बौछार कर दी, दर्जनभर राउंड गोली मार कर कुख्यात मिथिलेश पासवान की हत्या - MURDER IN ARA - MURDER IN ARA

ARA MURDER: आरा में अपराधियों ने गोलियों से भूनकर कुख्यात अपराधी मिथिलेश पासवान की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मारे गये मिथिलेश पासवान पर कई जिलों में हत्या, लूट और रंगदारी के दर्जनों केस दर्ज थे, पढ़िये पूरी खबर

कुख्यात अपराधी की हत्या
कुख्यात अपराधी की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 3:38 PM IST

भोजपुरः बिहार के आरा में हथियार बंद अपराधियों ने मिथिलेश पासवान नाम के कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी. घटना कोईलवर थाना इलाके कुल्हड़िया गांव की है. बताया जाता है कि अपराधियों ने मिथिलेश पासवान पर गोलियों की बौछार कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

कई मामलों में थी तलाशः हत्या की वजहों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस के मुताबिक मिथिलेश पासवान कुख्यात अपराधी था और उसके खिलाफ भोजपुर, पटना और अरवल जिलें में हत्या, लूट और रंगदारी के कई संगीन केस दर्ज थे. खूनी वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

कुल्हड़िया का रहनेवाला था मिथिलेशः जानकारी के मुताबिक मिथिलेश पासवान कुल्हड़ियां गांव के रहनेवाले सुरेश पासवान का पुत्र था और उसकी उम्र करीब 28 साल थी. पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने मिथिलेश को काफी करीब से कई गोलियां मारीं, जिसके कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.

" पुलिस को सूचना मिली कि कुल्हड़िया गांव के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त हुई तो पता चला कि मृत युवक जिले का मोस्टवांटेड अपराधी मिथलेश पासवान है.जिस पर आरा के नगर थाना,गीधा,कोईलवर,अरवल और पटना जिले में हत्या, लूट,रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं."रंजीत सिंह, डीएसपी, कोइलवर अनुमंडल

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसःइस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी और तनाव है. फिलहाल पुलिस इस हत्या को अंजाम देनेवाले आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःप्रॉपर्टी डीलर का पहले हाथ काटा, फिर पीट-पीटकर मार डाला, हत्या से दहला भोजपुर - Murder in Bhojpur

आरा में वर्चस्व को लेकर बालू माफिया भिड़े, कई राउंड फायरिंग, 2 मजदूरों की मौत - Sand mafia in Arrah

ABOUT THE AUTHOR

...view details