हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें 68 विधानसभाओं में कहां कितनी वोटिंग हुई ? कौन अव्वल, कौन फिसड्डी ? - Vote percentage in Himachal - VOTE PERCENTAGE IN HIMACHAL

Vote percentage in Himachal: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी. आलम ये था कि 68 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी लीड नहीं ले पाया था.

Himachal voters
हिमाचल के मतदाता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 7:46 PM IST

शिमला: साल 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में 1 जून को संपन्न हो गया. अंतिम चरण में हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. मंडी लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 72.15 प्रतिशत और कांगड़ा लोकसभा सीट में सबसे कम 67.24 प्रतिशत मतदान हुआ.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.45 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 74.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि बीते लोकसभा चुनाव से इस बार वोटिंग का आंकड़ा करीब 4 प्रतिशत गिरा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चार लोकसभा सीटों में पड़ने वाली 68 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान प्रतिशत का ब्यौरा नीचे दिया गया है.

लोकसभा चुनाव के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है. 4 जून को नतीजे आएंगे. सभी ईवीएम और वीवीपैट को निर्धारित स्ट्रांग रूम में रखा गया है. चुनाव आयोग ने 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था लेकिन प्रदेश में करीब 71 प्रतिशत मतदान हो पाया. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी. आलम ये था कि 68 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी लीड नहीं ले पाया था.

विधानसभा वार कांगड़ा लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत:

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
बैजनाथ 61.57
भटियात 64.90
चंबा 67.10
चुराह 70.00
डलहौजी 66.00
धर्मशाला 70.13
फतेहपुर 67.39
इंदौरा 68.97
जयसिंहपुर 62.00
ज्वालामुखी 69.31
ज्वाली 65.00
कांगड़ा 69.70
नगरोटा 70.59
नूरपुर 67.40
पालमपुर 68.87
शाहपुर 67.69
सुलह 67.00

विधानसभा वार हमीरपुर लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत:

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
बड़सर 70.00
भोरंज 68.70
बिलासपुर 71.76
चिंतपूर्णी 70.75
देहरा 63.45
धर्मपुर 63.50
गगरेट 73.00
घुमारवीं 71.60
हमीरपुर 68.50
हरोली 70.01
जस्वां प्रागपुर 68.00
झंडुता 71.92
कुटलैहड़ 76.38
नादौन 72.01
श्री नैना देवी 72.72
सुजानपुर 74.50
ऊना 73.65

विधानसभा वार मंडी लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत:

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत 2024
आनी 72.90
बल्ह 75.10
बंजार 70.50
भरमौर 62.50
द्रंग 74.13
जोगिंद्रनगर 67.99
करसोग 72.50
किन्नौर 70.10
कुल्लू 71.10
लाहौल स्पीति 75.09
मनाली 72.00
मंडी 74.68
नाचन 77.47
रामपुर 74.16
सरकाघाट 67.62
सिराज 75.00
सुंदरनगर 75.86

विधानसभा वार शिमला लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत:

विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत 2024
दून 73.72
जुब्बल-कोटखाई 75.48
कसौली 75.25
कसुम्पटी 61.33
नाहन 78
नालागढ़ 71.53
पच्छाद 72
पांवटा साहिब 74.05
रोहड़ू 71.51
शिलाई 71
शिमला 63.12
शिमला ग्रामीण 65.40
सोलन 68.59
श्री रेणुका जी 69
ठियोग 66.09
अर्की 68.11
चौपाल 67.49

ABOUT THE AUTHOR

...view details