एक क्लिक में जानें 68 विधानसभाओं में कहां कितनी वोटिंग हुई ? कौन अव्वल, कौन फिसड्डी ? - Vote percentage in Himachal - VOTE PERCENTAGE IN HIMACHAL
Vote percentage in Himachal: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी. आलम ये था कि 68 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी लीड नहीं ले पाया था.
शिमला: साल 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में 1 जून को संपन्न हो गया. अंतिम चरण में हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. मंडी लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 72.15 प्रतिशत और कांगड़ा लोकसभा सीट में सबसे कम 67.24 प्रतिशत मतदान हुआ.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.45 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 74.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि बीते लोकसभा चुनाव से इस बार वोटिंग का आंकड़ा करीब 4 प्रतिशत गिरा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चार लोकसभा सीटों में पड़ने वाली 68 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान प्रतिशत का ब्यौरा नीचे दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है. 4 जून को नतीजे आएंगे. सभी ईवीएम और वीवीपैट को निर्धारित स्ट्रांग रूम में रखा गया है. चुनाव आयोग ने 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था लेकिन प्रदेश में करीब 71 प्रतिशत मतदान हो पाया. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी. आलम ये था कि 68 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी लीड नहीं ले पाया था.