लखनऊ: केशव प्रसाद मौर्य की लामबंदी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना दल कमेरावादी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. पल्लवी पटेल NDA के सहयोगी दल अपना दल(सोनेलाल) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं. पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य को 2022 के विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट पर 12000 वोटों से हराया था.
अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार की शाम भेंट की थी. जिसमें उन्होंने औपचारिक तौर पर कहा था कि अपनी विधानसभा सिराथू के लिए मुलाकात की है. मगर सियासी हलकों में इस मुलाकात को लेकर चर्चा आम हो गई है.
ये भी पढ़ेंः'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत
माना जा रहा है कि कहीं ऐसा ना हो कि पलवी पटेल भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लें. पिछड़े वर्ग से आने वाली पल्लवी को केशव प्रसाद मौर्य की भारतीय जनता पार्टी में काट के तौर पर देखा जा रहा है.
पल्लवी पटेल विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ थीं. उन्होंने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र की सिराथू विधानसभा सीट से केशव प्रसाद मौर्य को 12000 वोट से हरा दिया था. लोकसभा चुनाव 2024 में पलवी पटेल ने अखिलेश यादव से अलग होकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ चुनाव लड़ा था मगर, उनको कोई खास सफलता नहीं मिली.
इस बीच केशव प्रसाद मौर्य लगातार भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग नेताओं के अलावा गठबंधन के सहयोगियों से मुलाकात कर रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, दारा सिंह चौहान के अलावा अनेक नेताओं से मुलाकात की है. केशव मौर्य की इन मुलाकातों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लामबंदी के तौर पर देखा जा रहा है.