उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी को मिली केशव मौर्या की काट? सपा MLA और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल से मुलाकात के क्या हैं मायने - Keshav Prasad Maurya Vs CM Yogi - KESHAV PRASAD MAURYA VS CM YOGI

अभी तक यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भाजपा के सहयोगी दल के नेता मिलते आ रहे थे. वे सीएम योगी से नहीं मिल रहे थे. अब पल्लवी पटेल ने सीएम योगी से मुलाकात की है. पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी भाजपा के साथ नहीं है. लेकिन, विधानसभा चुनाव 2022 में पल्लवी ने सिराथू सीट पर केशव मौर्य को करारी हार दी थी. वे पिछड़ों की नेता है. इसकी वजह से माना जा रहा है कि यदि भाजपा को पल्लवी का साथ मिलता है तो केशव मौर्य का पत्ता कट सकता है.

Etv Bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ, अपना दल के की पल्लवी पटेल और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 4:27 PM IST

लखनऊ: केशव प्रसाद मौर्य की लामबंदी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना दल कमेरावादी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. पल्लवी पटेल NDA के सहयोगी दल अपना दल(सोनेलाल) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं. पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य को 2022 के विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट पर 12000 वोटों से हराया था.

अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार की शाम भेंट की थी. जिसमें उन्होंने औपचारिक तौर पर कहा था कि अपनी विधानसभा सिराथू के लिए मुलाकात की है. मगर सियासी हलकों में इस मुलाकात को लेकर चर्चा आम हो गई है.

ये भी पढ़ेंः'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत

माना जा रहा है कि कहीं ऐसा ना हो कि पलवी पटेल भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लें. पिछड़े वर्ग से आने वाली पल्लवी को केशव प्रसाद मौर्य की भारतीय जनता पार्टी में काट के तौर पर देखा जा रहा है.

पल्लवी पटेल विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ थीं. उन्होंने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र की सिराथू विधानसभा सीट से केशव प्रसाद मौर्य को 12000 वोट से हरा दिया था. लोकसभा चुनाव 2024 में पलवी पटेल ने अखिलेश यादव से अलग होकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ चुनाव लड़ा था मगर, उनको कोई खास सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ेंःयूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने पहेली, क्या है दिल्ली से नजदीकी और यूपी की सियासत से किनारा की गुत्थी?

इस बीच केशव प्रसाद मौर्य लगातार भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग नेताओं के अलावा गठबंधन के सहयोगियों से मुलाकात कर रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, दारा सिंह चौहान के अलावा अनेक नेताओं से मुलाकात की है. केशव मौर्य की इन मुलाकातों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लामबंदी के तौर पर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ लौटते ही केशव प्रसाद मौर्य के बदले सुर; अखिलेश पर हुए हमलावर, बोले- यूपी में रहेगी डबल इंजन की सरकार

अब योगी से पल्लवी पटेल की मुलाकात के बाद सियासी हलकों में राजनीति गर्मा गई है. भविष्य में पलवी पटेल नगर भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हो जाए या बीजेपी के सहयोगी दल के तौर पर खड़ी हों तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी. दूसरी और पल्लवी पटेल उत्तर प्रदेश में एक बड़े पिछले चेहरे के तौर पर भी देखी जा सकती हैं. उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके में कुर्मी वोट बैंक पर भी पल्लवी पटेल की कड़ी पकड़ है.

ये भी पढ़ेंःYogi सरकार में सबकुछ ठीक नहीं; प्रयागराज में सीएम की बैठक में फिर नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम, RSS-BJP की बैठक भी टली

ईटीवी भारत ने इस विषय में पलवी पटेल से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है. इसके पीछे कोई राजनीतिक वजह नहीं है. उनकी यह मुलाकात सिराथू विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे हैं विकास कार्यों में मदद को लेकर थी.

ये भी पढ़ेंःयूपी के CM योगी और डिप्टी CM केशव मौर्य एक मंच पर होंंगे; भाजपा के OBC मोर्चा कार्यक्रम पर नजरें टिकीं

ये भी पढ़ेंःसरकार-संगठन की खींचतान अब मंत्रियों तक? केशव मौर्या के बाद सीएम योगी की बैठक में राजभर भी नहीं गए

ये भी पढ़ेंःभाजपा में खटपट; केशव प्रसाद मौर्य की प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ हुई गुप्त बैठक, बोले- भारत माता की जय

Last Updated : Jul 25, 2024, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details