नई दिल्ली: एक तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 माह बाद जेल से छूटने के बाद पदयात्रा अभियान चला रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी आज से "आपका विधायक आपके द्वारा अभियान" शुरू हो गया है.
इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर जाएंगे और उनसे समस्याओं पर बात कर उनका निदान करेंगे. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के लोग अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के पीछे भाजपा का हाथ बताते हुए निशान भी साधेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. बताया जा रहा है कि अगले वर्ष फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होगा. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने विभिन्न अभियान के तहत अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुटी है.
सिसोदिया संभाली है चुनाव की कमान
दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में 17 माह बाद जेल से बाहर आने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाली है. वह जनता के बीच पदयात्रा निकालकर लोगों से मिल रहे हैं. इस अभियान के जरिए वह भाजपा पर हमलावर दिख रहे हैं. पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में डालने का आरोप भी लगा रहे हैं.