हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री ने बड़सर में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल और अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
अनुराग ठाकुर ने कहा "कांग्रेस के लोग चीनी पार्टियों से रुपये ऐंठ रहे थे. राहुल गांधी ने चीन से कितने रुपये लिए और कौन से हस्ताक्षर बंद कमरे में किए, इसको जनता के सामने राहुल गांधी को बताना चाहिए. कांग्रेस ने भारत की सीमाओं को चीन, पाकिस्तान और श्रीलंका को देने का काम किया. कांग्रेस सरकार में कई घोटाले हुए. कांग्रेस का हाथ दलाली के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. कांग्रेस का चाल-चरित्र और चेहरा सब जानते हैं".
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. वह देश को क्या ज्ञान बांटेंगे?. केंद्रीय मंत्री बोले जब भारत की सेना डोकलाम में चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी तो कांग्रेस के नेता चीनियों के साथ बंद कमरे में गुफ्तगू कर रहे थे.