हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का हाथ दलाली के लिए दुनिया में मशहूर, सब जानते हैं चाल-चरित्र और चेहरा: अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur slam congress - ANURAG THAKUR SLAM CONGRESS

Anurag Thakur Slams Congress: बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के लिए वोट डालने की लोगों से अपील की.

Anurag Thakur Slams Congress
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 7:35 PM IST

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री ने बड़सर में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल और अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.

अनुराग ठाकुर ने कहा "कांग्रेस के लोग चीनी पार्टियों से रुपये ऐंठ रहे थे. राहुल गांधी ने चीन से कितने रुपये लिए और कौन से हस्ताक्षर बंद कमरे में किए, इसको जनता के सामने राहुल गांधी को बताना चाहिए. कांग्रेस ने भारत की सीमाओं को चीन, पाकिस्तान और श्रीलंका को देने का काम किया. कांग्रेस सरकार में कई घोटाले हुए. कांग्रेस का हाथ दलाली के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. कांग्रेस का चाल-चरित्र और चेहरा सब जानते हैं".

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. वह देश को क्या ज्ञान बांटेंगे?. केंद्रीय मंत्री बोले जब भारत की सेना डोकलाम में चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी तो कांग्रेस के नेता चीनियों के साथ बंद कमरे में गुफ्तगू कर रहे थे.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा आपदा के समय केंद्र से हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपये की सहायता मिली, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा आपदा के समय हिमाचल प्रदेश को केंद्र की ओर से 1700 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और नुकसान आंकलने के लिए दो हेलीकॉप्टर और रेस्क्यू कार्य के लिए 13 एनडीआरएफ की टीमें भेजी थीं.

इस मौके पर अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा उपचुनाव प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल, बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार व अन्य भाजपा पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:"कंगना रनौत जिन मंदिरों में जा रही हैं, उनकी सफाई करवाना जरूरी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details