मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने 12 घंटे तक किया चक्काजाम - Anuppur road accident - ANUPPUR ROAD ACCIDENT

अनूपपुर जिले के ग्राम पयारी में ट्रक की टक्कर से बालक की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम सुबह से लेकर शाम तक 12 घंटे चला. एसईसीएल द्वारा पीड़ित परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने के आश्वासन के बाद चक्काजाम खोला गया.

Anuppur road accident
अनूपपुर में ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 8:16 AM IST

अनूपपुर।जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 2 भाद तिराहा पर ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में तोडफ़ोड़ कर सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई. मौके पर पहुंचे कॉलरी प्रबंधन व प्रशासन के अधिकारियों से मृतक के परिजनों को मुआवजा वा नौकरी दिए जाने की मांग की गई. कॉलरी प्रबंधन ने 1 लाख नगद एवं एसईसीएल में नौकरी दिए जाने की बात कही. वहीं, परिजन 5 लाख नगद एवं एसईसीएल में नौकरी की मांग पर अड़े रहे. मंत्री दिलीप जायसवाल के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

अनूपपुर में ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत (ETV BHARAT)

सड़क पर बालक का शव रखकर चक्काजाम

मामले के अनुसार 14 जुलाई रविवार सुबह 6 बजे माखनलाल प्रजापति अपने 8 वर्षीय बालक अनुराग प्रजापति के साथ बाइक से ग्राम दारसागर जा रहा था, जहां रास्ते में निमहा रोड़ स्थित भाद तिराहे के पास कोयला लोड ट्रक से हादसा हो गया. हादसे में 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. ये ट्रक एसईसीएल खदान से कोयला लोड कर गोविंद सायडिंग साइडिंग ले जा रहा था. बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम करते हुए मुआवजा की मांग की.

ALSO READ:

जबलपुर-रायपुर NH पर भिड़े दो ट्रक, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, खुशियों में शरीक होने गए थे बेटी की ससुराल

पीड़ित परिजनों को मुआवजा व नौकरी का आश्वासन

सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, कालरी के जीएम, डिप्टी जीएम, कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने 5 लाख नगद एवं एसईसीएल में नौकरी की मांग की. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निमहा मुख्य मार्ग में चक्काजाम लगा रहा. राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल के आश्वासन के बाद 12 घंटे बाद चक्काजाम खोला गया. मंत्री दिलीप जायसवाल की समझाइश वा आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. कॉलरी प्रबंधन द्वारा मृतक के पिता को 1 लाख नगद एवं दो दिन बाद 1 लाख चेक के माध्यम से देने एवं कॉलरी के प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने का आश्वासन दिया गया. इसके साथ ही वाहन चालक को 8 घंटे वाहन चलाने, बिना परिचालक के कोई भी वाहन का परिचालन नहीं किए जाने आदि बातों पर सहमति बनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details