अनूपपुर।जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 2 भाद तिराहा पर ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में तोडफ़ोड़ कर सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान कॉलरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई. मौके पर पहुंचे कॉलरी प्रबंधन व प्रशासन के अधिकारियों से मृतक के परिजनों को मुआवजा वा नौकरी दिए जाने की मांग की गई. कॉलरी प्रबंधन ने 1 लाख नगद एवं एसईसीएल में नौकरी दिए जाने की बात कही. वहीं, परिजन 5 लाख नगद एवं एसईसीएल में नौकरी की मांग पर अड़े रहे. मंत्री दिलीप जायसवाल के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.
सड़क पर बालक का शव रखकर चक्काजाम
मामले के अनुसार 14 जुलाई रविवार सुबह 6 बजे माखनलाल प्रजापति अपने 8 वर्षीय बालक अनुराग प्रजापति के साथ बाइक से ग्राम दारसागर जा रहा था, जहां रास्ते में निमहा रोड़ स्थित भाद तिराहे के पास कोयला लोड ट्रक से हादसा हो गया. हादसे में 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. ये ट्रक एसईसीएल खदान से कोयला लोड कर गोविंद सायडिंग साइडिंग ले जा रहा था. बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम करते हुए मुआवजा की मांग की.
ALSO READ: |