उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा ने कहा- PM मोदी की अदाकारी देश की जनता 10 साल से देख रही है - Anoop Sanda NEWS

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा ने कहा कि पीएम मोदी की अदाकारी इस देश की जनता पिछले 10 साल से देख रही है. पीएम मोदी हर साल नौजवानों को रोजगार देने वाले थे, लेकिन वह रोजगार देने में फेल रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 10:58 PM IST

सुलतानपुर: जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा ने शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री इस देश के सबसे बड़े अदाकार हैं. पीएम चीन को जमीन देने के बाद अब संविधान को खत्म करने का कुचक्र रच रहे हैं.

अनूप संडा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी

पीएम मोदी पर हमला
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अदाकारी इस देश की जनता पिछले 10 सालों से देख रही है. पीएम हर साल नौजवानों को रोजगार देने वाले थे, लेकिन वह रोजगार देने में फेल रहे. देश के हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये भेजने में विफल रहे. भारत की सुरक्षा चीन से करने में फ्लॉप रहे. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने चीन को 4000 वर्ग किलोमीटर जमीन समर्पित कर दी. रेजांगला में शहीदों का स्मारक बना था, जिसे चीन ने गिरा दिया.

भाजपा समाज में नफरत फैला रही है

उन्होंने कहा कि लद्दाख में पद्म पुरस्कार लेने वाली सोनम वांचू का कहना है कि लेह लद्दाख में वादा किया हुआ, आज तक पूरा नहीं हुआ. पीएम फ्लॉप हैं, इसलिए पीएम उधर से निगाह हटाए हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के संविधान खत्म करने के ख्वाब को इस बार राहुल-अखिलेश ध्वस्त करने जा रहे हैं. भाजपा समाज में नफरत फैला रही है. भाजपा इस देश में जातीय संघर्ष शुरू करना चाहती हैं. शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सपना खत्म कर संविधान की मूल भावना को प्रभावित करने का काम करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर लात-घूंसों से हुई उनकी कथित प्रेमिका की धुनाई, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: पूर्व सपा विधायक पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लघन का मुकदमा दर्ज


Last Updated : Apr 19, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details