झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्या है मेदिनीनगर टाउन थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 424 का मामला? झारखंड एटीएस को सौंपा गया जांच का जिम्मा - EXTORTION DEMANDED CASE

मेदिनीनगर टाउन थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 424 की जांच अब झारखंड एटीएस को सौंपी गई है.

anti-terrorism-squad-to-investigate-extortion-case-in-palamu
झारखंड एटीएस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 12:05 PM IST

पलामू:जिले के मेदिनीनगर टाउन थाने में 28 नवंबर 2024 को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसकी जांच अब आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) करेगी. पलामू पुलिस इस मामले से जुड़ी सभी फाइलें एटीएस को सौंपने जा रही है.

एफआईआर संख्या 424 का मामला

मेदिनीनगर टाउन थाने की एफआईआर संख्या 424 रंगदारी से जुड़ा मामला है, जिसमें दीपक सिंह नामक अपराधी ने व्यवसायी शशिकांत गुप्ता से रंगदारी मांगी थी. इस मामले में बीएनएस की धारा 308 (3) और 308 (4) लगाई गई है.

शशिकांत गुप्ता पत्थर कारोबारी हैं और उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी. पलामू पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि रंगदारी का यह मामला सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा है.

घटना के बाद एटीएस ने की जांच

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि टाउन थाने की एफआईआर संख्या 424 की जांच एटीएस करेगी. यह मामला सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा है, जिसमें कई नाम सामने आए हैं. पूरे मामले की जांच एटीएस करेगी.

दरअसल, दीपक सिंह के नाम से छतरपुर, हरिहरगंज, पिपरा, डाल्टनगंज और पलामू के चैनपुर इलाके के पत्थर खदान व्यवसायी को मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, बाद में पुलिस ने चैनपुर इलाके में खदानों पर फायरिंग कर भाग रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) जांच में उतरी.

ये भी पढ़ें:स्टोन माइंस में फायरिंग, सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े पांच गुर्गे गिरफ्तार, एटीएस करेगी पूछताछ

ये भी पढ़ें:पलामू में स्टोन माइंस कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर गिरफ्तार, सुजीत सिन्हा गिरोह के हैं दोनों शूटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details