कामां में समाजकंटकों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा (Video ETV Bharat Deeg) डीग: जिले के कामां कस्बे में कतिपय समाजकंटकों ने बुधवार देर रात बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया. यह प्रतिमा कामां में जुरहरा रोड पर अंबेडकर पार्क में लगी हुई थी. इसकी जानकारी सुबह लगी तो लोग गुस्सा हो गए. लोगों ने रोड जाम कर दिया. मौके पर कामां विधायक नौक्षम चौधरी भी पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना देने की चेतावनी दी. इधर, पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने में लगे थे, लेकिन गुरुवार दोपहर बाद तक लोग सड़क पर डटे हुए थे.
एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि घटना बुधवार व गुरुवार दरमियानी रात की है.पार्क में मूर्ति के पास ईंट पत्थर पड़े मिले. इससे लगता है कि किसी ने पत्थर मारकर मूर्ति का हाथ तोड़ दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. सुबह 10 बजे लोगों ने रोड पर टायर जलाकर जाम लगा दिया. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी सतीश यादव, SDM सुनील कुमार, कामां थाना और जुरहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें: संविधान पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति नहीं लगाने पर ABVP का प्रदर्शन
विधायक बोलीं- जरूरत पड़ी तो इस्तीफा दे दूंगी:कामां विधायक नौक्षम चौधरी भी मौके पर पहुंचीं और अंबेडकर प्रतिमा का अवलोकन किया. विधायक ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. विधायक ने कहा कि जब तक इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक यहां धरना चलता रहेगा. यदि जरूरत पड़ी तो मैं इस्तीफा दे दूंगी.
विरोध प्रदर्शन जारी:सुबह 10 बजे से कामां के अंबेडकर सर्किल पर लोगों ने जाम लगाया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कामां बस स्टैंड के आसपास के व्यापरियों ने दुकानें नहीं खोली. गुरुवार दोपहर बाद तक लोगों का धरना जारी था. मौके पर मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगों से बात कर समझाने में लगे हैं. कुछ देर बाद जाम खोल दिया गया. वहीं, एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि एहतियात के तौर पर अंबेडकर पार्क में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित कर दी गई है.