नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक सेल ने दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान गाजियाबाद निवासी प्रदीप गुप्ता और प्रदीप मिश्रा के रूप में हुई. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. वहीं, आरोपी के खिलाफ गाजीपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार ने बताया कि सक्रिय ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की एक टीम का गठन किया गया था. टीम में इंस्पेक्टर अरुण कुमार , एसआई राहुल , एसआई अरुण, एएसआई विशेष पाल, एएसआई देवेंद्र ,हेड कांस्टेबल प्रदीप शर्मा, हेड कांस्टेबल विवेक, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल देवेंद्र ,हेड कांस्टेबल लखन, हेड कांस्टेबल देवेश कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और कांस्टेबल कौशल को शामिल किया गया.
इस बीच एसीपी यशवंत की देखरेख में काम कर ही गठन टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में गांजे की सप्लाई करने वाला एक तस्कर गाजीपुर पेपर मार्केट में आने वाला है. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास मौजूद प्लास्टिक बैग से 24 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ. वहीं, पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि वह गाजियाबाद का रहने वाला है और वहां से भी गांजे की बिक्री करता है. इसके तहत प्रदीप के मकान में छापेमारी की गई, जहां से 31 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ.