उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम की फ्लीट में शामिल गाड़ी कार से टकराकर पलटी, तीन सिपाहियों समेत 15 लोग घायल - Dog Entered CMs Fleet

लखनऊ में अहिमामऊ के पास सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट में चल रहा एंटी डेमो वाहन कार से टकरा गया. हादसे में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सिविल अस्पताल और केजीएमयू में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 7:52 AM IST

सीएम की फ्लीट में शामिल गाड़ी से हुआ हादसा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट से लगभग दो किलोमीटर आगे चल रही में जिला प्रशासन/पुलिस की सूमो गाड़ी (एंटी डेमो) की टक्कर दो कार से हो गई. इस दुर्घटना में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.

आनन-फानन सभी को हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही कुछ लोगों को केजीएमयू भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट शनिवार रात करीब 8:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से आ रही थी.

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के आहमामऊ के पास फ्लीट में शामिल में जिला प्रशासन/पुलिस की सूमो गाड़ी (एंटी डेमो) गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में डेमो वाहन पलट गया और बगल में कार से टकरा गया. कार में बच्चे भी बैठे थे, जो हादसे में घायल हुए हैं.

घायलों को पहुंचाया गया सिविल अस्पताल.

बहरहाल सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि फ्लीट के वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी. इसी कारण वाहन के आगे अचानक कुत्ता आने की वजह से वाहन नियंत्रित नहीं किया जा सका.

अब तक इनके घायल होने की सूचना

  • चालक सिपाही राम सिंह
  • हेड कांस्टेबल अवध नारायण
  • सिपाही मोहम्मद सलीम
  • विजय प्रताप
  • शिवम यादव
  • विजय कुशवाहा इंस्पेक्टर कैंट का हमराही
  • सुशीला अर्जुनगंज
  • प्रिया
  • अस्फाश सिद्दीकी
  • हसनैन
  • खालिद आजम
  • कार्तिक त्रिपाठी
  • शहनाज
  • मुस्तकीम
  • एक अज्ञात महिला
    सिविल अस्पताल पहुंचे अधिकारी.

सीएम के फ्लीट की गाड़ी दो कारों से टकराई है. एक कार में बैठा पूरा परिवार घायल हो गया. जबकि पास में खड़ी मां-बेटी, कैंट थाने का एक सिपाही व अन्य तीन लोग भी उसकी चपेट में आ गए. लोगों की मदद से सभी घायलों को अन्य पुलिस वालों ने तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया.

घायलों को पहुंचाया गया सिविल अस्पताल.

कुछ को ट्रामा तो कुछ को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. सभी का इलाज जारी है. एंटी डेमो वाहन में पीएसी के सिपाही राम सिंह(चालक), हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, सिपाही विजय प्रताप, शिवम यादव घायल हुए.

इसके अलावा ड्यूटी कर रहे कैंट थाने के सिपाही विजय कुशवाहा (25) को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं कार सवार एक परिवार के पांच लोग जख्मी हुए. इसमें ठाकुरगंज निवासी ठेकेदार मुस्तकीम, उनकी पत्नी शहनाज, 6 साल की बेटी अक्सा, भांजा खालिद आजम और साले का 18 महीने का बेटा हसनैन शामिल हैं.

सड़क किनारे खड़ीं सुशीला व उनकी 14 साल की बेटी प्रिया के अलावा 14 साल के कार्तिक त्रिपाठी भी घायल हुए. इनमें से सिपाही विजय व किशोरी प्रिया की हालत गंभीर हैं. पुलिस वालों के अलावा आम लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं. घटना में घायल हुए लोगों में सात को ट्रामा सेंटर भेजा गया तो छह घायल लोहिया अस्पताल भेजे गए.

सिविल अस्पताल में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार सहित लखनऊ कमिश्नर, डीएम लखनऊ समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट एयरपोर्ट की तरफ से आ रही थी. अर्जुनगंज अहमामऊ के पास फ्लीट के सामने एक कुत्ता आ गया था. जिसे बचाने के चक्कर में फ्लीट के आगे चल रही गाड़ी (एंटी डेमो) सड़क की दूसरी तरफ खड़ी गाड़ी से टकरा गई. जिससे हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री फ्लीट में चल रही एंबुलेंस से गिरा स्वास्थ्यकर्मी, पीजीआई रेफर

यह भी पढ़ें : युवती को एंबुलेंस न मुहैया कराने पर गिरी गाज, खड्डा स्टेशन पर उतरते समय हो गई थी घायल

Last Updated : Feb 25, 2024, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details