बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा गोलीकांड में सोनू-मोनू पर एक और FIR, जानें किसने दर्ज कराया चौथा केस? - MOKAMA FIRING CASE

मोकामा गोलीकांड में सोनू-मोनू पर एक और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में अब तक 4 प्राथमिकी दर्ज हुई है.

Mokama Firing Case
मोकामा गोलीकांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2025, 2:27 PM IST

पटना:बिहार के मोकामा गोलीकांड मामले में सोनू-मोनू पर एक और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गोलीबारी के मामले में घायल अनंत सिंह के एक समर्थक पंडारक के सहनौरा गांव निवासी उदय यादव ने पंचमहला थाने में यह एफआईआर दर्ज करायी है.

22 जनवरी की घटना: बताते चलें कि 22 जनवरी की शाम नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थक और सोनू मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी. अनंत सिंह मुकेश सिंह के घर विवाद सुलझाने के लिए गए थे. इस गोलीबारी में अनंत सिंह के समर्थक उदय यादव घायल हो गया था.

पुलिस को दिए बयान में उदय यादव ने बताया कि "जब बाहुबली अनंत सिंह जलालपुर नौरंगा गांव में पंचायती के लिए पहुंचे थे तभी वहां गोलीबारी शुरू हो गई थी. उस वक्त वह साथ में था. गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया था." इस मामले में सोनू-मोनू सहित 4 नामजद एवं 5-6 अज्ञात के खिलाफ पंचमहला थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

दोनों पक्षों पर कार्रवाई: बता दें कि इसी गोली कांड में पहले ही तीन प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इसके आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई भी पुलिस के द्वारा की गई है. यह चौथी एफआईआर हुई है. इस पूरे मामले में पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू सिंह को कल ही गिरफ्तार करने के बाद बाढ़ कोर्ट में पेश किया था. न्यायिक आदेश के बाद पटना के फुलवारीशरीफ जेल भेज दिया गया.

न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह: दूसरी ओर विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण किए थे. कोर्ट ने उन्हें और एक उनके समर्थक को बेउर जेल भेज दिया. इस मामले में विधायक अनंत सिंह के वकील ने बताया कि विधायक जी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस कर रही कैंप: पुलिस फिलहाल नौरंगा में अभी भी कैम्प कर रही है. स्थित तनावपूर्ण है. पीड़ित मुकेश का परिवार अभी भी भयभीत है. घटना को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है कि मामला वर्चस्व कायम करने या फिर पंचायती के चलते गोलीबारी हुई है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details