दौसा :जिले की मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वर्ष से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना हत्याकांड मामले में 5 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया है. पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर की हत्या में शामिल आरोपी फरारी के दौरान जयपुर और अलवर में रहकर फरारी काट रहा था. गांव आने के दौरान आरोपी को पुलिस ने उसके घर से दबोच लिया.
बता दें कि जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना की 8 अगस्त को आपसी दुश्मनी को लेकर मीना सीमला निवासी सीताराम मीना सहित कई बदमाशों ने मिलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, हत्या के मामले में सहयोग करने के मामले में आरोपी हरिराम मीना (45) निवासी मीना सीमला पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था.
दौसा एसपी ने घोषित किया 5 हजार का इनाम :इस दौरान हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दौसा एसपी ने आरोपी हरिराम मीना के उपर 5 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश के लिए लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.