डूंगरपुर :जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के बांसिया गांव में कोदरिया मोड़ के पास शनिवार रात को एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया. वाहन ने बुजुर्ग को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. शव के करीब आधा किलोमीटर दूर बुजुर्ग का कटा पैर मिला है, जो घसीटने की वजह से शरीर से अलग हो गया. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
डूंगरपुर जिले के धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली थी कि बांसिया गांव के कोदरिया मोड़ पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बुर्जुग का शव घसीटा हुआ था. सड़क पर शव के चीथड़े और खून पड़ा था. वहीं, उसका एक पैर भी शव से करीब आधा किलोमीटर दूर कटा हुआ मिला है. घसीटने की वजह से पैर शरीर से अलग हो गया था. शरीर पर गंभीर चोट भी है, जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया तो शव से करीब 500 मीटर पहले कटा हुआ पैर भी पड़ा था.