झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 3.0 में कैबिनेट मंत्री बनीं अन्नपूर्णा देवी! राची से सांसद संजय सेठ को बनाया गया राज्यमंत्री - Annapurna Devi Oath As Cabinet Minister - ANNAPURNA DEVI OATH AS CABINET MINISTER

Modi government 3.0: दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आज मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बनीं. वहीं, रांची से सांसद संजय सेठ को केंद्रीय राज्यमंत्री की शपथ ली.

annpurna-devi-becomes-cabinet-minister-in-modi-government-3-dot-0
भाजपा समर्थकों में जश्न (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 11:02 PM IST

रांची: केंद्र में आज मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं, झारखंड की राजनीति में एक बड़े नाम के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली अन्नपूर्णा देवी को मोदी सरकार 3.0 में पदोन्नति मिली है. रविवार की शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री के रूप में अन्नपूर्णा देवी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. केंद्र की मोदी सरकार 2.0 में अन्नपूर्णा देवी शिक्षा राज्यमंत्री थीं. बता दें इस बार के चुनाव में अन्नपूर्णा देवी ने माले उम्मीदवार विनोद सिंह को 3.77 लाख मतों से हराकर दोबारा जीत हासिल की है.

भाजपा समर्थकों में खुशी का माहौल (ETV BHARAT)

2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजद छोड़ भाजपा में शामिल हुई थीं अन्नपूर्णा

राज्य की राजनीति में अन्नपूर्णा देवी का नाम 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तक कद्दावर राजद नेता के रूप में रहा. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अन्नपूर्णा देवी राजद छोड़ भाजपा में शामिल हो गई थी. तब उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में बाबूलाल मरांडी को हराकर पहली बार लोकसभा पहुंची थी. इसके बाद मोदी सरकर 2.0 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया था.

अन्नपूर्णा कभी लालू की बेहद विश्वासपात्र नेताओं में थीं एक

एस समय था जब अन्नपूर्णा देवी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और विश्वासपात्र के नेता के तौर माना जाता था. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार 1.0 में महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रहीं. अन्नपूर्णा देवी के पति स्व रमेश प्रसाद यादव भी राजद सरकार में संयुक्त बिहार के खान मंत्री रह चुके हैं. पति के असामयिक निधन के बाद सक्रिय तौर पर अन्नपूर्णा देवी राजनीति में आयीं. वह झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी है.

सांसद संजय सेठ भी बने केंद्रीय राज्यमंत्री

रांची लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बने संजय सेठ को मोदी सरकार 3.0 में राज्यमंत्री बनाया गया है. संजय सेठ की गिनती नरेंद्र मोदी और अमितशाह के बेहद करीबी नेताओं में होती है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी और कांग्रेस उम्मीदवार यशश्विनी सहाय को एक लाख से अधिक मतों से हराकर लोकसभा पहुंचे.

2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प होगा पूरा

मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान रांची में जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. तीसरी बार मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर खुशी जताते हुए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बीजेपी और एनडीए के अनुभवी चेहरों के साथ-साथ युवा चेहरों को भी जगह मिली है. यह अनुभव और उत्साह का संगम जैसा है. भाजपा नेता ने कहा कि मोदी 3.0 के सभी सदस्य मिलकर देश को विकास की राह पर आगे ले जाएंगे और 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना पूरा होगा.

ये भी पढ़ें:संजय सेठ को मिला सामाजिक सरोकार का प्रतिफल, मोदी मंत्रिमंडल में मिला स्थान

ये भी पढ़ें:मोदी 3.0 में झारखंड की अन्नपूर्णा देवी का हुआ प्रमोशन, कैबिनेट में हुईं शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details