रांची: केंद्र में आज मोदी मंत्रिमंडल 3.0 में कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं, झारखंड की राजनीति में एक बड़े नाम के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली अन्नपूर्णा देवी को मोदी सरकार 3.0 में पदोन्नति मिली है. रविवार की शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री के रूप में अन्नपूर्णा देवी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. केंद्र की मोदी सरकार 2.0 में अन्नपूर्णा देवी शिक्षा राज्यमंत्री थीं. बता दें इस बार के चुनाव में अन्नपूर्णा देवी ने माले उम्मीदवार विनोद सिंह को 3.77 लाख मतों से हराकर दोबारा जीत हासिल की है.
2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजद छोड़ भाजपा में शामिल हुई थीं अन्नपूर्णा
राज्य की राजनीति में अन्नपूर्णा देवी का नाम 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तक कद्दावर राजद नेता के रूप में रहा. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अन्नपूर्णा देवी राजद छोड़ भाजपा में शामिल हो गई थी. तब उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में बाबूलाल मरांडी को हराकर पहली बार लोकसभा पहुंची थी. इसके बाद मोदी सरकर 2.0 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया था.
अन्नपूर्णा कभी लालू की बेहद विश्वासपात्र नेताओं में थीं एक
एस समय था जब अन्नपूर्णा देवी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और विश्वासपात्र के नेता के तौर माना जाता था. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार 1.0 में महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रहीं. अन्नपूर्णा देवी के पति स्व रमेश प्रसाद यादव भी राजद सरकार में संयुक्त बिहार के खान मंत्री रह चुके हैं. पति के असामयिक निधन के बाद सक्रिय तौर पर अन्नपूर्णा देवी राजनीति में आयीं. वह झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी है.