बुरहानपुर। मध्य प्रदेश को महाराष्ट्र और गुजरात से जोड़ने वाला अंकलेश्वर-बुरहानपुर नेशनल हाईवे इस समय बुरहानपुर में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. सालों से रिपेयरिंग न होने के चलते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. यह समक्ष पाना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है. हाईवे का खस्ताहाल देखकर नहीं लगता कि यह मध्य प्रदेश को महाराष्ट्र और गुजरात से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे है. हालांकि, इसके पेचवर्क के लिए टेंडर हो चुका है लेकिन जिम्मेदारों की लेटलतीफी से अभी काम शुरू नहीं हो पाया है. बरसात से गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जान का खतरा भी बढ़ गया है.
सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क?
अंकलेश्वर-बुरहानपुर नेशनल हाईवे (NH 753B) पर कई सालों से रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ है. जिसकी वजह से बडे़-बड़े गड्ढे हो गए हैं. मॉनसून की शुरुआत हो गई है, जिससे बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भर जाता है और वाहन चालकों को गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता. इस वजह से वाहन चालक कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं. गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होते हैं जिसमें कई घायल हो जाते हैं तो कई को प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव के दौरान एमपी-महाराष्ट्र बार्डर पर चेक पोस्ट बनाया गया था. अधिकारी रोज इसी रास्ते से चेकपोस्ट तक आते-जाते थे लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली.
यह भी पढ़ें: |