नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) कार्यालय में गुरुवार को अंकिता आनंद ने आठवीं एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला.अंकिता एमए हिंदू स्टडीज कोर्स में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. अंकिता ने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद आज उन्होंने विद्यार्थियों की कई समस्याओं को लेकर प्रॉक्टर और हिंदू स्टडीज विभाग की संयुक्त निदेशक को ज्ञापन सौंपा.
अंकिता ने ज्ञापन के माध्यम से एमए हिंदू स्टडीज विभाग में वाटर कूलर लगवाने, सेंट्रल लाइब्रेरी में एसी और एक वाटर कूलर लगवाने, विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल के काम करने, विद्यार्थियों की करियर कॉउन्सलिंग कराने, कई विभागों में वॉशरूम का निर्माण कराने संबंधी कई समस्याओं को उठाने का प्रयास किया है. साथ ही इनको हल करने की भी विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है. अंकिता ने डूसू द्वारा छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की 10 दिन 10 महिला डूसू अध्यक्ष की पहल के लिए डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा को धन्यवाद दिया.