जोधपुर:नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले में कई लोग पर्दे के पीछे छिपे हुए हैं. इसमें कई भाजपा के नेता शामिल हैं. इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. साथ ही डीसीपी, एसीपी और थानाधिकारी को निलंबित किया जाए. वहीं, वीर तेजा मंदिर में अनीता हत्याकांड को लेकर धरना रात में जारी रहा. सरकार और पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी
बेनीवाल सोमवार शाम को कुड़ी भगतासनी स्थित तेजा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अनीता के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि दो लोग मिलकर इतना बड़ा कांड नहीं कर सकते. इसके पीछे पूरा गिरोह है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने लगातार परिवार को प्रताड़ित किया. पुलिस कमिश्नर इस बात को समझ नहीं पाए. प्रदेश की सरकार सात सीटों पर चुनाव जीतने में लगी थी, लेकिन ऐसी घटनाओं को लेकर उनको कोई मतलब नहीं हैं. जनता को मरने के लिए छोड़ दिया.
सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम सड़कों पर निकलेंगे. इस मामले में सर्व समाज साथ में है. यह जाति का मामला नहीं है. मुलजिमों का पर्दाफाश होना चाहिए. जो सबूत अनीता के पति के पास है, उन पर जांच होगी तो कई ऐसे नाम आएंगे जो अपने आप को सत्यवादी कहते हैं. हमारा प्रयास यह कि इनको न्याय मिले. बेनीवाल ने कहा कि पुलिस ने जबरदस्ती पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार करवाने के लिए भी प्रयास किया. पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे. हम पुलिस कमिश्नर कार्यालय के लिए कूच करेंगे.