जोधपुर:अनीता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अनीता के शव का अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है. डीसीपी राजर्षी वर्मा ने समाज और परिजनों के साथ वार्ता की, लेकिन अभी तक गतिरोध कायम है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव का निस्तारण करने की बात समाज द्वारा कही गई है. डीसीपी वर्मा का कहना है कि गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं. वार्ता के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है. साथ ही सरदारपुरा थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने अनीता की हत्या मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को सह-आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी ने इसकी पुष्टि कर दी है.
अनीता हत्याकांड में परिजनों ने की ये मांग, पुलिस पर लगाए आरोप (ETV Bharat Jodhpur) इधर एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें अनीता के पति मनमोहन चौधरी और उसकी सहेली सुमन के बीच बातचीत बताई जा रही है. ईटीवी भारत ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. बातचीत में सुमन मनमोहन को कह रही है कि दीदी गायब है, तो इसमें तैयब अंसारी का हाथ हो सकता है, मैं उससे बात करती हूं. इसके बाद अगर मेरे साथ कुछ होता है, तो उसका जिम्मेदार तैयब अंसारी होगा. ऑडियो में सुमन कह रही हैं कि मुझे ऐसा शक है कि तैयब अंसारी का कोई विक पॉइंट अनीता जीजी के पास था. जिसके चलते उसने ही उनको गायब करवाया होगा. ऑडियो में यह भी है कि तैयब और अनीता ने एक-दूसरे को फोन पर ब्लॉक किया हुआ था. अनिता के पति मनमोहन चौधरी का कहना है कि यह बातचीत 27 को अनीता के गायब होने के बाद की है. हमने पुलिस को तैयब की जानकारी पुलिस को दे दी थी.
पढ़ें:Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड: शरबत में दवा मिलाकर पिलाई, मरने पर काटा चौपर से, आरोपी की पत्नी भी साजिश में शामिल
गुलामुद्दीन-तैयब आमने-सामने होंगे तो खुल सकता है पूरा प्रकरण: पुलिस सूत्रों के अनुसार तैयब अंसारी से भी पुलिस की पूछताछ अभी जारी है. लेकिन गुलामुद्दीन के पकड़े जाने पर ही सारी गुत्थी सुलझेगी. दोनों को आमने-सामने बैठाने पर गुलामुद्दीन का तैयब से संपर्क का पता चलेगा. साथ ही यह पता चलेगा कि गुलामुद्दीन ने खुद का कर्ज चुकाने के लिए हत्या की थी या किसी के इशारे पर हत्या हुई? हो सकता है कि गुलामुद्दीन जिसकी ड्राइक्लीन की शॉप अनिता के पार्लर के पास थी, उसे किसी ने हायर कर घटना कारित करवाई. वो तैयब भी हो सकता है.
पढ़ें:Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड : मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर, परिजन धरने पर, बेनीवाल ने दी चेतावनी
यह था मामला:उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को अनीता अपने पार्लर को बंद कर ऑटो से गंगाना गांव गई थी. ऑटो के आगे एक्टिवा पर गुलामुद्दीन चल रहा था. अनिता की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की, तो गुलामुद्दीन के घर के पास ऑटो चालक द्वारा उसे छोड़ने का पता चला था. जिसके बाद अनीता की हत्या कर 6 टुकड़ों में शव गाड़ने का खुलासा हुआ था.
वीएचपी ने निकाली विरोध रैली: शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में सर्व समाज ने गांधी मैदान से पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकाल प्रदर्शन किया. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह से एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने कमिश्नर से सरदारपुरा थाना अधिकारी की शिकायत करते हुए कहा कि घटना के खुलासा के दौरान आरोपी से बात होने के बावजूद वह भाग गया. ऐसे में थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस कमिश्नर ने सभी को आश्वासन किया कि अगर किसी की भी इस प्रकरण में लापरवाही सामने आएगी, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जल्दी हम मुख्य आरोपी को भी पकड़ लेंगे.