जैसलमेर. राजस्थान सरकार में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे. मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की तीसरी बार वापसी की बात कही. फर्जी गौशालाओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है. ऐसी गौशालाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
वहीं मीडिया द्वारा गौशालाओं के एक साल पुराने रूके हुए अनुदान व बीते दिनों जैसलमेर में फर्जी गौशालाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के सवाल पर कुमावत ने कहा कि जैसलमेर में 12 गौशालाएं फर्जी पाई गई हैं. जिन पर कार्रवाई की गई है. ऐसे में पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी भी शामिल पाए गए हैं. जिसमें से एक अधिकारी को हमने सस्पेंड भी कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हम जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं.