श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिला मुख्यालय पर कचरे के ढेर में कुत्ते के तीन पिल्लों के जले हुए शव मिले हैं. तीनों पिल्लों के पैरों में रस्सी बंधी हुई थी. आशंका है कि किसी ने इन पिल्लों को जिंदा जला दिया.
सामजिक कार्यकर्ता ज्योति उप्पल ने बताया कि मामला पंचायती धर्मशाला के पास का है, जहां एक संकरी गली में ये शव बरामद हुए. उन्होंने बताया कि इस संकरी गली में कचरा फैला रहता है और बुधवार को जब लोगों ने कचरे के साथ तीनों पिल्लों के शव जले हुए देखे तो उनमें आक्रोश फैल गया. लोगों का कहना था कि पिल्लों को किसी ने आग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई. लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे.
पढ़ें :क्रूरता की हदें पार : श्रीगंगानगर में श्वान के 6 बच्चों को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाया
इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालना चाहिए, ताकि पता चल सके कि किसने आग लगाई. वहीं, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. कोतवाली थाना प्रभारी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया और सुराग जुटाने की कोशिश की. इसके साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछ्ताछ भी की.
मार्च में 6 पिल्लों को एक व्यक्ति ने जलाया था जिंदा : बता दे कि श्रीगंगानगर में मार्च महीने में भी एक व्तक्ति ने 6 पिल्लों को जिंदा जला दिया था और इस घटना से भी काफी आक्रोश फैला था. जीव प्रेमियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले को लेकर जयपुर फॉर एनिमल्स मूवमेंट की स्पोक्सपर्सन मरियम अबुहैदरी के नेतृत्व में सीएम हाउस पर प्रदर्शन कर इस तरह की घटनाओं पर सख्त कानून बनाने और दोषियों को सजा देने की मांग की थी. बुधवार को भी इस जयपुर फॉर एनिमल्स मूवमेंट की मरियम अबुहैदरी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.