मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में हड्डी की तस्करी का मामला सामने आया है. नेपाल बॉर्डर से तस्कर इसे विदेश भेजने की तैयारी में थे. इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला भारत-नेपाल सीमा पर स्थित हरैया ओपी क्षेत्र के भरतही गांव का है. पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में पिअकप से 70 बोरा हड्डियां बरामद की गयी है. इस मामले में धंंधेबाज संजय चौरसिया फरार है. पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है.
मोतिहारी में हड्डी की तस्करी का खुलासा (ETV Bharat) कबाड़ की दुकान हड्डी का कारोबारः मिली जानकारी के अनुसार भरतही गांव का संजय चौरसिया कबाड़ की दुकान चलाता है. वह इसकी आड़ में जानवरों के हड्डी का कारोबार करता था. भारत-नेपाल बॉर्डर पर सिसवा पोस्ट के एसएसबी जवानों ने बोरा लदे एक पिकअप को पकड़ा. जांच करने पर उसमें जानवरों की हड्डी मिली. एसएसबी के अधिकारियों ने स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी. फिर उसके निशानदेही पर संजय चौरसिया के कबाड़ दुकान पर छापेमारी की गयी.
पिकअप से 70 बोरा हड्डी बरामद (ETV Bharat) छापेमारी में जुटी पुलिसः जानवरों के इन हड्डियों को नेपाल समेत अन्य देशों में सप्लाई करने की तैयारी थी. जानवरों की हड्डियों को 70 बोरा में रखा गया था. हरैया ओपी के एसआई मदन सिंह ने बताया कि छापेमारी में जानवरों की हड्डियां बरामद हुई है. इसकी जांच की जा रही है. कारोबारी की पत्नी से पूछताछ चल रही है. कारोबारी संजय चौरसिया के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
कबाड़ दुकान से चल रहा था तस्करी का खेल (ETV Bharat) "SSB सिसवा कैंप और हरैया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गयी. भरतमही गांव में कबाड़ की दुकान से पिकअप में लोड 70 बोरी पशु की हड्डियां बरामद की गयी. पिकअप चालक को हिरासत में लिया गया है. कारोबारी फरार है. उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है कि इतनी ज्यादा मात्रा में पशुओं की हड्डी कहां ले जायी जा रही थी पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-मदन सिंह, एसआई, हरैया ओपी
यह भी पढ़ेंःरिहाइशी इलाकों में चल रहा था हड्डी और चमड़ा गोदाम, दुर्गंध से परेशान थे लोग, तीन घंटे के अंदर खाली करने का आदेश