अंबाला: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज पेरिस ओलंपिक विजेता प्लेयर सरबजोत सिंह से मिलने अंबाला में धीन गांव पहुंचे. यहां उन्होंने सरबजोत के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि आपके बेटे ने अंबाला, हरियाणा और देश का रोशन कर दिया है. विज ने कहा कि मेरे बेटे सरबजोत ने ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीता है. इस दौरान अनिल विज का एक अलग ही अंदाज दिखा, जहां खुशी में झूमते और गाते भी नजर आए. इस दौरान विज ने पंजाब गानों और बोलियों पर भांगड़ा भी किया.
सरबजोत का मेडल पर निशाना: बता दें कि अंबाला के बराड़ा में गांव धीन के रहने वाले सरबजोत सिंह ने पेरिस में चल रही है. ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में मनु भाकर के साथ मिलकर भारत की झोली में कांस्य पदक डाला था. इससे पहले भी सरबजोत ने इंटरनेशनल गेम में भारत को कई पदक दिलाए थे. वहीं, अंबाला पहुंचने पर शूटर सरबजोत का भव्य स्वागत किया गया.
विपक्ष पर अनिल विज का निशाना: वहीं, अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसमे राहुल गांधी ईडी की रेड पड़ने की संभावना जताई थी. वहीं, विज ने हरियाणा कांग्रेस में 11 साल बाद संगठन बनने पर भी तंज कसा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी की जात पूछनी है, तो खेतों में खेती करते उस किसान से पूछो, उस मोची से पूछो जिसके साथ बैठक उन्होंने जूते सिले हैं. अनिल विज ने कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाया है.