छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज के कन्हर नदी में एनीकट की मरम्मत, जल्द मिलेगा पानी - Balrampur water crisis

रामानुजगंज में कन्हर नदी पर वॉटर स्टोरेज के लिए बनाए गए एनीकट के गेट से पानी लीकेज हो रहा है. इस वजह से शहर में जल संकट की समस्या हो गई है. जून के दूसरे हफ्ते तक मानसून पहुंच जाएगा. इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग कन्हर नदी में बने एनीकट की मरम्मत का काम करवा रहा है.

Anicut Repair work in Ramanujganj
कन्हर नदी में एनीकट का मरम्मत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 2:22 PM IST

Updated : May 16, 2024, 2:48 PM IST

कन्हर नदी में एनीकट का मरम्मत काम जारी (ETV BHARAT)

बलरामपुर : गर्मी के मौसम में जीवन दायिनी कन्हर नदी पूरी तरह से सूख चुकी है. इस बीच कन्हर नदी पर बने एनीकट के गेट से पानी लीकेज हो रही है, जिससे रामानुजगंज शहर और आसपास क्षेत्रों को लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जल संसाधन विभाग अब कन्हर नदी के एनीकट का मरम्मत करने में जुट गया है.

कन्हर नदी में एनीकट के गेट की मरम्मत :कन्हर नदी के एनीकट में चल रहे मरम्मत कार्य चल रहा है. इस संबंध में मौके पर मौजूद सब इंजीनियर विरेन्द्र पैकरा ने बताया, "एनीकट में मरम्मत कार्य की जरूरत थी. इस वजह से एनीकट के गेट के साइड में टूटने की वजह से पानी लीकेज हो रहा है."

"जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश दिए पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. मानसून में यहां पानी स्टोर हो जाएगा, यहां की जनता को आगे दिक्कत नहीं होगी." - विरेन्द्र पैकरा, सब इंजीनियर

एनीकट में पानी स्टोर नहीं होने से जल संकट : रामानुजगंज में लोगों के लिए गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए पानी स्टोरेज करने के लिए एनीकट का निर्माण कराया गया था. लीकेज होने की वजह से पानी स्टोर नहीं हो रहा था. यइस वजह से लोगों को एनीकट निर्माण से कोई लाभ नहीं मिला रहा, पानी की समस्या बरकरार है. अब विभाग के द्वारा मानसून से पहले ही रिपेयरिंग कार्य को पूरा करने की कोशिश किया जा रहा है. शहर में लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए पेयजल आपूर्ति कराने के लिए भी डबरी का निर्माण कराया गया है.

जल संसाधन विभाग के द्वारा मानसून का सीजन आने के पहले मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में पूरे साल भर एनीकट में पानी जमा रहे. जिससे लोगों के लिए गर्मी के मौसम में भी पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके.

जंगल से भटका हिरण गांव के कुंए में गिरा, वन विभाग और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू - Balrampur Accident
सालों से विकास की बाट जोह रहा बलरामपुर का बचवार पारा, पहाड़ से नीचे उतरकर वोट डालते हैं मतदाता - Bachwar Para village of Balrampur
भीषण गर्मी में सूखी बलरामपुर की कन्हर नदी, जलसंकट से त्राहिमाम ! - Ramanujganj Kanhar river water dry
Last Updated : May 16, 2024, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details