जैसलमेर : शहर में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ पीला पंजा चलाया गया. नगर परिषद की कार्रवाई से पहले जमकर हंगामा हुआ. कारर्वाई से गुस्साए युवक टावर पर चढ़ गया, जिसको समझाइश कर नीचे उतारा गया. हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज नगर परिषद ने गीता आश्रम स्थित प्लॉट नंबर 125 पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दैरान नगर परिषद का दस्ता, पुलिस और RAC का बल तैनात रहा.
मोहिनी देवी नाम की महिला ने कोर्ट में इस प्लॉट का मालिकाना हक का दावा पेश किया था, जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए नगर परिषद को 6 महीने में भवरूराम के अतिक्रमण को ध्वस्त कर मोहनी देवी को कब्जा देने का फैसला सुनाया था. इस पर सोमवार को नगर परिषद में कार्रवाई करते हुए भवरूराम के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किया. नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने बताया कि कोर्ट का आदेश था.
नगर परिषद ने मकान पर चलाया बुलडोजर (ETV Bharat Jaisalmer) इस प्लॉट पर मोहिनी देवी का पजेशन मानते हुए भवरू राम का कब्जा हटाने के आदेश दिए गए थे और नगर परिषद को पाबंद किया गया था कि जल्द से जल्द मोहिनी देवी को पजेशन दिया जाए. कोर्ट के आदेश की पालना की गई है. वहीं, परिवार की एक महिला ने बताया कि इस प्लॉट पर उसका 40 वर्ष से कब्जा था. फर्जी रसीद काटकर कब्जे को हटाया गया है. परिजनों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना भी दिया.
इसे भी पढ़ें-पत्नी के नाता विवाह से नाराज पति चढ़ा मोबाइल टावर पर - Man climbed on mobile tower
टॉवर से नीचे उतरा युवक : नगर परिषद की कार्रवाई से पहले परिवार के लोगों जमकर हंगामा किया. परिवार के लोगों का कहना है कि वह करीब 40 वर्षों से इस जगह पर रह रहे हैं. यह मकान उनका है, लेकिन नगर परिषद ने कोर्ट का हवाला देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके बाद भवरू राम का बेटा अर्जुनराम मकान के सामने आकाशवाणी के टॉवर पर चढ़ गया. अर्जुनराम को टावर पर चढ़ते देखा दो पुलिसकर्मी भी उसके पीछे-पीछे टावर पर चढ़ गए. सूचना मिलते ही नगर परिषद आयुक्त लाजपाल सिंह सोढा मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया कि कोर्ट के आदेश की पालना में यह कार्रवाई की गई है. काफी मशक्कत और समझाइस को बाद अर्जुनराम को टॉवर से नीचे उतारा गया.