छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में चालानी कार्रवाई से नाराज व्यापारियों का प्रदर्शन - challan action Gaurela Mangli Bazar - CHALLAN ACTION GAURELA MANGLI BAZAR

गौरेला के मंगली बाजार में चालानी कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने शुक्रवार को दुकान बंद कर दिया. कारोबारियों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया

challan action in Gaurela Mangli Bazar
गौरेला में चालानी कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2024, 10:51 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से कार्रवाई करने पर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध में व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बन्द कर सड़कों पर उतर कर प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जल्द एक बैठक आयोजित कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ.

व्यापारियों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन: गौरेला में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन और नगरीय प्रशासन की कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. दरअसल त्योहारी सीजन होने के कारण मंगली बाजार के व्यापारी दुकानों के सामने दुकान का सामान रख देते थे. इस पर प्रशासन की ओर से चालानी कार्रवाई की जाती थी. इसके विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को दुकान बंद रखा. साथ ही सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.

चालानी कार्रवाई से नाराज व्यापारियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

गौरेला मंगली बाजार में व्यापारियों ने दुकान बंद कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यहां दुकान के सामने सामान रखने से त्यौहारी सीजन में काफी भीड़ बढ़ जाने से परेशानी होती थी. हालांकि व्यापारियों ने विरोध किया है. इसका समाधान निकालेंगे. :अमित बेक, एसडीएम, पेंड्रा रोड

यहां पर मंगली बाजार है. व्यापारियों ने दुकान के बाहर सामान रखने के बाद चालानी कार्रवाई का विरोध किया है. फिलहाल लोगों का गुस्सा शांत है. जल्द ही बैठक कर मामले में हल निकाला जाएगा. :ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

आश्वासन के बाद व्यापारियों का प्रदर्शन खत्म: लोगों की नाराजगी को देखते हुए मौके पर पुलिस बल के साथ प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे. काफी समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. अधिकारियों ने बैठक आयोजित कर जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया. फिलहाल व्यापारियों ने अपना प्रदर्शन बंद कर दिया है.

जशपुर विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध - society form long human chain
शिक्षकों ने गांधीवादी तरीके से किया प्रदर्शन, बड़े आंदोलन करने की दी चेतावनी - Teachers Protest in Gandhian way
लोगों ने सिस्टम का किया श्राद्ध व पिंडदान, जर्जर सड़कों के खिलाफ प्रदर्शन - Pitru Paksha Amavasya

ABOUT THE AUTHOR

...view details