रायपुर: प्रदेश में पहली बार पत्रकारों के लिए शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आयोजन के आगाज के मौके पर मंत्री टंकराम वर्मा ने भी निशानेबाजी में अपने हाथ आजमाए. मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि सेल्फ प्रोटेक्शन के तहत अपनी जान की हिफाजत करना सबका अधिकार है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. सेल्फ प्रोटेक्शन इनिशिएटिव चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर प्रेस क्लब और रायपुर पुलिस की ओर से किया गया है. आयोजन में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग का भी खास योगदान है.
मंत्री टंकराम वर्मा ने लगाया निशाना: शूटिंग प्रतियोगिता के आगाज के मौके पर मंत्री टंकराम वर्मा ने भी बंदूक से निशाना लगाया. मंत्री जी का कुछ निशाना सही लक्ष्य पर लगा जबकी कुछ चूक गया. मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ये एक बढ़िया पहल है. इस तरह का अनुभव होना अपने आप में अलग है. लोगों को अपने काम के साथ साथ इस तरह के खेल में शामिल होने का अनुभव हासिल होगा. सेल्फ डिफेंस आज सबके लिए जरुरी है. मीडिया के एक सवाल पर मंत्री ने कहा कि नगर निगम चुनाव हो या पंचायत चुनाव हम तैयार हैं. सदस्यता अभियान का टारगेट भी हम पूरा करेंगे.
सेल्फ प्रोटेक्शन इनिशिएटिव चैंपियनशिप: कार्यक्रम में बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा भी शामिल हुए. पुरंदर मिश्रा ने कहा कि पत्रकार कलम चलाते हैं और अब बंदूक भी चलाएंगे. सेल्फ प्रोटेक्शन इनिशिएटिव चैंपियनशिप को लेकर पत्रकारों में खूब उत्साह है. रायपुर सहित दूसरे जिलों से करीब 200 से ज्यादा पत्रकार इसमें शिकरत कर रहे हैं. छह दिनों तक चलने वाले सेल्फ प्रोटेक्शन इनिशिएटिव चैंपियनशिप का समापन 9 अक्टूबर को होगा.