गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से कार्रवाई करने पर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध में व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बन्द कर सड़कों पर उतर कर प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जल्द एक बैठक आयोजित कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ.
व्यापारियों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन: गौरेला में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन और नगरीय प्रशासन की कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. दरअसल त्योहारी सीजन होने के कारण मंगली बाजार के व्यापारी दुकानों के सामने दुकान का सामान रख देते थे. इस पर प्रशासन की ओर से चालानी कार्रवाई की जाती थी. इसके विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को दुकान बंद रखा. साथ ही सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.
गौरेला मंगली बाजार में व्यापारियों ने दुकान बंद कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यहां दुकान के सामने सामान रखने से त्यौहारी सीजन में काफी भीड़ बढ़ जाने से परेशानी होती थी. हालांकि व्यापारियों ने विरोध किया है. इसका समाधान निकालेंगे. :अमित बेक, एसडीएम, पेंड्रा रोड
यहां पर मंगली बाजार है. व्यापारियों ने दुकान के बाहर सामान रखने के बाद चालानी कार्रवाई का विरोध किया है. फिलहाल लोगों का गुस्सा शांत है. जल्द ही बैठक कर मामले में हल निकाला जाएगा. :ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
आश्वासन के बाद व्यापारियों का प्रदर्शन खत्म: लोगों की नाराजगी को देखते हुए मौके पर पुलिस बल के साथ प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे. काफी समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. अधिकारियों ने बैठक आयोजित कर जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया. फिलहाल व्यापारियों ने अपना प्रदर्शन बंद कर दिया है.