ETV Bharat / bharat

नक्सलियों के खिलाफ नक्सलगढ़ में हुए अब तक के बड़े ऑपरेशन - MAJOR NAXAL ENCOUNTERS

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को इस साल लगातार कामयाबी मिल रही है.

MAJOR NAXAL ENCOUNTERS
नक्सलगढ़ में हुए अब तक के बड़े ऑपरेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 10:20 AM IST

छत्तीसगढ़ डेस्क: लाल आतंक के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनकाउंटर में अबतक 170 से ज्यादा नक्सली ढेर हो चुके हैं. शुक्रवार 4 अक्टूबर को अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई. संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बड़ी बहादुरी का परिचय देते हुए 29 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में दो मोस्ट वांटेड नक्सली भी शामिल हैं जिनके नाम नीति और कमलेश हैं. मारे गए दोनों नक्सलियों पर आठ आठ लाख का इनाम घोषित था. 18 अक्टूबर को इस नक्सल मुठभेड़ में और खुलासा हुआ. इसमें कुल 38 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई.

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए बड़े नक्सली ऑपरेशन पर गौर करें तो साफ है कि बस्तर में अब नक्सली अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने भी छत्तीसगढ़ की धरती से ये ऐलान किया था कि साल 2026 में बस्तर से नक्सली खत्म कर दिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में अबतक हुए बड़े नक्सल ऑपरेशन

  • 4 अक्टूबर 2024: चार अक्टूबर को अबूझमाड़ दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सल ऑपरेशन हआ. इसमें पहले 29 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई. उसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया. 18 अक्टूबर को बस्तर आईजी ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने भी सात और नक्सलियों के मारे जाने की बात स्वीकार की है.
  • 03.09.2024: दंतेवाड़ा में हुए मुठभेड़ में 9 माओवादी मारे गए. मारे गए माओवादियों में कई हार्डकोर नक्सली शामिल थे.
  • 02.07.2024: नारायणपुर में नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में 5 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए गए.
  • 15.06.2024: अबूझमाड़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी ढेर हुए.
  • 07.06.2024: नारायणपुर में जवानों ने PLGA के 4 नक्सलियों सहित 6 माओवादियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख का इनाम था.
  • 23.05.2024: नक्सल प्रभावित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर एरिया पर हुए मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए.
  • 10.05.2024: बीजापुर के पीडिया के जंगल में हुए मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए. नक्सलियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.
  • 30.04.2024: नारायणपुर और कांकेर के बॉर्डर एरिया पर मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए. मारे गए माओवादियों में दो महिला नक्सली भी शामिल थी.
  • 16.04.2024: कांकेर में बीएसएफ और राज्य पुलिस की टीम ने मिलकर 29 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए सभी नक्सली हार्डकोर माओवादी थे.
  • 02.04.2024: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 13 माओवादी ढेर हुए. मुठभेड़ लेंड्रा गांव के पास एक जंगल में हुई.
  • 27.03.2024: बीजापुर के बासागुड़ा में फोर्स के साथ मुठभेड़ में दो महिला माओवादी समेत 6 नक्सली मारे गए.
  • 27.02.2024: बीजापुर में जवानों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट कर रहे 4 माओवादियों को जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया.
  • 03.02.2024: नारायणपुर के गोमगल गांव के पास हुए मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ ओरछा थाना इलाके में हुई.
  • 24.12.2023: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर सुकमा सीमा से लगे तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांवों के बीच हुई.
  • 21.10.2023: कांकेर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ कोयलीबेड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में हुई.
  • 20.09.2023: दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ अरनपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के जंगल में हुई.
  • 23.12.2022: बीजापुर और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की सीमा पर सी-60 कमांडो ने 2 नक्सलियों को ढेर किया. मारे गए 1 माओवादी पर 21 लाख का इनाम था.
  • 20.12.2022: बीजापुर के मिरतुर थाना इलाके में एक माओवादी एनकाउंटर में ढेर हुआ. तिमेनार के जंगल में ये मुठभेड़ हुई.
  • 26.11.2022: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला माओवादी समेत 4 नक्सली ढेर हुए.
  • 31.10.2022: कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ सिकसोड़ थाना क्षेत्र के कदमे गांव के जंगल में हुई.
  • 27.12.2021: सुकमा में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ एनकाउंटर में 6 नक्सली ढेर हुए जिसमें दो महिला माओवादी शामिल थी.
  • 15.11.2021: नारायणपुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया गया, मौके से एके 47 राइफल बरामद हुई.
  • 03.08.2019: महाराष्ट्र और राजनांदगांव सीमा क्षेत्र में 7 माओवादियों को फोर्स ने ढेर कर दिया. मुठभेड़ स्थल से 1 एके 47 राइफल बरामद हुआ.
  • 07.02.2019 : बीजापुर में इंद्रावती नदी के किनारे हुए मुठभेड़ में जवानों ने 10 माओवादियों को मार गिराया. मौके से 11 हथियार भी बरामद किए.
  • 26.11.2018: सुकमा के किस्टारम में फोर्स ने पांच महिला माओवादी समेत 8 नक्सलियों को ढेर किया.
  • 06.08.2018: सुकमा के नल्कटोंग इलाके में हुए एनकाउंटर में जवानों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया. खुफिया इनपुट पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
  • 19.07.2018: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 4 महिला माओवादी समेत 8 माओवादियों को मार गिराया. तिमिनार और पुसनार के जंगल में हुई थी मुठभेड़.
  • 27.04.2018: बीजापुर बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के जवानों ने 8 माओवादियों को ढेर किया. मारे गए नक्सलियों में 6 महिला माओवादी शामिल थी.
  • 02.03.2018 : बीजापुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए. नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना और छत्तीसगढ़ फोर्स ने ऑपरेशन चलाया था.
  • 01.03.2016: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर सुकमा में 8 माओवादी मारे गए. मारे गए नक्सलियों में पांच महिला माओवादी शामिल थी.
  • 27 नवंबर, 2014: सुकमा के चिंतागुफा इलाके में हुए मुठभेड़ में 15 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर में कई नक्सली गोली लगने से जख्मी भी हुए.
  • 16.04.2013: बीजापुर के पामेड़ में ग्रे हाउंड के जवानों ने 10 माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया. मारे गए सभी हार्डकोर नक्सली थे.
  • 29.06.2012: दंतेवाड़ा के सिलगेर जंगल में हुए मुठभेड़ में 20 नक्सली ढेर हुए. CRPF के 300 जवानों ने से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
  • 23.11.2010: दंतेवाड़ा के जगरगुंडा में 20 नक्सलियों को फोर्स ने ढेर कर दिया. मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया.
  • 18.02.2008: बीजापुर में हुए दो अलग अलग मुठभेड़ों 13 नक्सली ढेर हुए. एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 6 जवान शहीद हो गए.
  • 10.07.2007: दंतेवाड़ा के एलमपट्टी और रेगदगट्टा में हुए मुठभेड़ में 20 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर में 9 जवान भी जख्मी हुए.

एंटी नक्सल ऑपरेशन को बड़ी सफलता: बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिल रही है. जिस तरह से नक्सलियों का नक्सलगढ़ से सफाया हो रहा है उससे फोर्स का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा था नक्सली या तो हथियार छोड़ दें या फिर सीने पर गोली खाएं. 2026 तक बस्तर को माओवाद से मुक्त करने का जो सपना सरकार ने देखा है अब वो सच होता नजर आने लगा है. कई दशकों से नक्सली बस्तर के विकास में रोड़ा बनकर खड़े हैं. अब वो रोड़ा विकास के रास्ते से हटने वाला है.

अबूझमाड़ में 36 नक्सली ढेर, नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर एनकाउंटर - Naxalites killed in Bastar
अबूझमाड़ में एनकाउंटर, 14 नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद - Narayanpur Dantewada border
नारायणपुर एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर, AK 47 सहित कई घातक हथियार बरामद - Naxalites killed in Narayanpur
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ के कॉप हैं टॉप, 5 महीने में 120 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट - Chhattisgarh cops are top
ENCOUNTER: अबूझमाड़ में मुठभेड़, पुलिस ने मार गिराए पांच नक्सली
गोगुंडा के जंगल से मिले माओवादियों के खतरनाक हथियार, बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शव नक्सलियों ने मांगे - Maoist weapons recovered in Sukma
सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को दी बधाई, बोले "छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का हो रहा सफाया" - Naxalism is shrinking
दंतेवाड़ा गीदम नक्सल मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, मारा गया इनामी नक्सली परमेश वेक्को - Dantewada Geedam Naxal Encounter

छत्तीसगढ़ डेस्क: लाल आतंक के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनकाउंटर में अबतक 170 से ज्यादा नक्सली ढेर हो चुके हैं. शुक्रवार 4 अक्टूबर को अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई. संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बड़ी बहादुरी का परिचय देते हुए 29 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में दो मोस्ट वांटेड नक्सली भी शामिल हैं जिनके नाम नीति और कमलेश हैं. मारे गए दोनों नक्सलियों पर आठ आठ लाख का इनाम घोषित था. 18 अक्टूबर को इस नक्सल मुठभेड़ में और खुलासा हुआ. इसमें कुल 38 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई.

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए बड़े नक्सली ऑपरेशन पर गौर करें तो साफ है कि बस्तर में अब नक्सली अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने भी छत्तीसगढ़ की धरती से ये ऐलान किया था कि साल 2026 में बस्तर से नक्सली खत्म कर दिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में अबतक हुए बड़े नक्सल ऑपरेशन

  • 4 अक्टूबर 2024: चार अक्टूबर को अबूझमाड़ दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सल ऑपरेशन हआ. इसमें पहले 29 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई. उसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया. 18 अक्टूबर को बस्तर आईजी ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने भी सात और नक्सलियों के मारे जाने की बात स्वीकार की है.
  • 03.09.2024: दंतेवाड़ा में हुए मुठभेड़ में 9 माओवादी मारे गए. मारे गए माओवादियों में कई हार्डकोर नक्सली शामिल थे.
  • 02.07.2024: नारायणपुर में नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में 5 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए गए.
  • 15.06.2024: अबूझमाड़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी ढेर हुए.
  • 07.06.2024: नारायणपुर में जवानों ने PLGA के 4 नक्सलियों सहित 6 माओवादियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सलियों पर 38 लाख का इनाम था.
  • 23.05.2024: नक्सल प्रभावित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर एरिया पर हुए मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए.
  • 10.05.2024: बीजापुर के पीडिया के जंगल में हुए मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए. नक्सलियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.
  • 30.04.2024: नारायणपुर और कांकेर के बॉर्डर एरिया पर मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए. मारे गए माओवादियों में दो महिला नक्सली भी शामिल थी.
  • 16.04.2024: कांकेर में बीएसएफ और राज्य पुलिस की टीम ने मिलकर 29 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए सभी नक्सली हार्डकोर माओवादी थे.
  • 02.04.2024: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 13 माओवादी ढेर हुए. मुठभेड़ लेंड्रा गांव के पास एक जंगल में हुई.
  • 27.03.2024: बीजापुर के बासागुड़ा में फोर्स के साथ मुठभेड़ में दो महिला माओवादी समेत 6 नक्सली मारे गए.
  • 27.02.2024: बीजापुर में जवानों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट कर रहे 4 माओवादियों को जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया.
  • 03.02.2024: नारायणपुर के गोमगल गांव के पास हुए मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ ओरछा थाना इलाके में हुई.
  • 24.12.2023: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर सुकमा सीमा से लगे तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांवों के बीच हुई.
  • 21.10.2023: कांकेर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ कोयलीबेड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में हुई.
  • 20.09.2023: दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ अरनपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के जंगल में हुई.
  • 23.12.2022: बीजापुर और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की सीमा पर सी-60 कमांडो ने 2 नक्सलियों को ढेर किया. मारे गए 1 माओवादी पर 21 लाख का इनाम था.
  • 20.12.2022: बीजापुर के मिरतुर थाना इलाके में एक माओवादी एनकाउंटर में ढेर हुआ. तिमेनार के जंगल में ये मुठभेड़ हुई.
  • 26.11.2022: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला माओवादी समेत 4 नक्सली ढेर हुए.
  • 31.10.2022: कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 माओवादी मारे गए. मुठभेड़ सिकसोड़ थाना क्षेत्र के कदमे गांव के जंगल में हुई.
  • 27.12.2021: सुकमा में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ एनकाउंटर में 6 नक्सली ढेर हुए जिसमें दो महिला माओवादी शामिल थी.
  • 15.11.2021: नारायणपुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया गया, मौके से एके 47 राइफल बरामद हुई.
  • 03.08.2019: महाराष्ट्र और राजनांदगांव सीमा क्षेत्र में 7 माओवादियों को फोर्स ने ढेर कर दिया. मुठभेड़ स्थल से 1 एके 47 राइफल बरामद हुआ.
  • 07.02.2019 : बीजापुर में इंद्रावती नदी के किनारे हुए मुठभेड़ में जवानों ने 10 माओवादियों को मार गिराया. मौके से 11 हथियार भी बरामद किए.
  • 26.11.2018: सुकमा के किस्टारम में फोर्स ने पांच महिला माओवादी समेत 8 नक्सलियों को ढेर किया.
  • 06.08.2018: सुकमा के नल्कटोंग इलाके में हुए एनकाउंटर में जवानों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया. खुफिया इनपुट पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.
  • 19.07.2018: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 4 महिला माओवादी समेत 8 माओवादियों को मार गिराया. तिमिनार और पुसनार के जंगल में हुई थी मुठभेड़.
  • 27.04.2018: बीजापुर बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के जवानों ने 8 माओवादियों को ढेर किया. मारे गए नक्सलियों में 6 महिला माओवादी शामिल थी.
  • 02.03.2018 : बीजापुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गए. नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना और छत्तीसगढ़ फोर्स ने ऑपरेशन चलाया था.
  • 01.03.2016: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर सुकमा में 8 माओवादी मारे गए. मारे गए नक्सलियों में पांच महिला माओवादी शामिल थी.
  • 27 नवंबर, 2014: सुकमा के चिंतागुफा इलाके में हुए मुठभेड़ में 15 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर में कई नक्सली गोली लगने से जख्मी भी हुए.
  • 16.04.2013: बीजापुर के पामेड़ में ग्रे हाउंड के जवानों ने 10 माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया. मारे गए सभी हार्डकोर नक्सली थे.
  • 29.06.2012: दंतेवाड़ा के सिलगेर जंगल में हुए मुठभेड़ में 20 नक्सली ढेर हुए. CRPF के 300 जवानों ने से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
  • 23.11.2010: दंतेवाड़ा के जगरगुंडा में 20 नक्सलियों को फोर्स ने ढेर कर दिया. मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया.
  • 18.02.2008: बीजापुर में हुए दो अलग अलग मुठभेड़ों 13 नक्सली ढेर हुए. एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 6 जवान शहीद हो गए.
  • 10.07.2007: दंतेवाड़ा के एलमपट्टी और रेगदगट्टा में हुए मुठभेड़ में 20 माओवादी मारे गए. एनकाउंटर में 9 जवान भी जख्मी हुए.

एंटी नक्सल ऑपरेशन को बड़ी सफलता: बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिल रही है. जिस तरह से नक्सलियों का नक्सलगढ़ से सफाया हो रहा है उससे फोर्स का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा था नक्सली या तो हथियार छोड़ दें या फिर सीने पर गोली खाएं. 2026 तक बस्तर को माओवाद से मुक्त करने का जो सपना सरकार ने देखा है अब वो सच होता नजर आने लगा है. कई दशकों से नक्सली बस्तर के विकास में रोड़ा बनकर खड़े हैं. अब वो रोड़ा विकास के रास्ते से हटने वाला है.

अबूझमाड़ में 36 नक्सली ढेर, नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर एनकाउंटर - Naxalites killed in Bastar
अबूझमाड़ में एनकाउंटर, 14 नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद - Narayanpur Dantewada border
नारायणपुर एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर, AK 47 सहित कई घातक हथियार बरामद - Naxalites killed in Narayanpur
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ के कॉप हैं टॉप, 5 महीने में 120 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट - Chhattisgarh cops are top
ENCOUNTER: अबूझमाड़ में मुठभेड़, पुलिस ने मार गिराए पांच नक्सली
गोगुंडा के जंगल से मिले माओवादियों के खतरनाक हथियार, बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शव नक्सलियों ने मांगे - Maoist weapons recovered in Sukma
सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को दी बधाई, बोले "छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का हो रहा सफाया" - Naxalism is shrinking
दंतेवाड़ा गीदम नक्सल मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, मारा गया इनामी नक्सली परमेश वेक्को - Dantewada Geedam Naxal Encounter
Last Updated : Oct 5, 2024, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.