दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोकुल शर्मा हत्याकांड: आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने किया हंगामा - Gokul Sharma murder case - GOKUL SHARMA MURDER CASE

गोकुल शर्मा हत्याकांड मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर घंटा चौक पर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि अगर एक-दो दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह धरने पर बैठ जाएंगे.

गोकुल शर्मा हत्याकांड
गोकुल शर्मा हत्याकांड

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गोकुल शर्मा हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने शुक्रवार को सूरजपुर घंटा चौक पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में सही तरीके से जांच नहीं कर रही है. दरअसल, यह पूरा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साकीपुर मार्केट का है.

एक अप्रैल की रात मृतक गोकुल शर्मा और सुमित चौहान रात 9:30 बजे घूमने के लिए गए हुए थे. तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद दोनों सड़क पर ही गिर गए. आरोप है कि स्कॉर्पियो टक्कर मारने के बाद कुछ दूर आगे गई. फिर गाड़ी रुकने के बाद स्कॉर्पियो सवार ने वापस लाते हुए गोकुल शर्मा पर गाड़ी चढ़ा दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, इस हादसे में सुमित चौहान घायल हो गया था.

परिजनों ने घटना की शिकायत सूरजपुर पुलिस से की. पुलिस ने स्कॉर्पियो को तो बरामद कर लिया, लेकिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन व अन्य लोग शुक्रवार शाम सूरजपुर घंटा चौक पहुंचे. वहां पर उन्होंने कैंडल मार्च निकालते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि अगर एक-दो दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजन धरने पर बैठ जाएंगे.

बता दें, गोकुल शर्मा परिवार में कमाने वाला एकलौता था. उसकी मौत के बाद परिवार में कमाई का संकट खड़ा हो गया है. परिजनों का आरोप है कि गोकुल शर्मा की हत्या की गई है. जबकि, पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने बताया कि प्रकरण के संबंध में सूरजपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई थी. सूरजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना में प्रयोग की गई गाड़ी पुलिस के कब्जे में है. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details