महासमुंद:महासमुंद वन परिक्षेत्र के ग्राम केशवा में एक गुस्साए दंतैल हाथी ने युवक को कुचल दिया. युवक का नाम मेघराज चंद्राकर है. 34 साल का युवक अपने खेत देखने गया था तभी हाथी वहां पहुंच गया और उसे कुचल दिया. युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
खेत देखने गए युवक को हाथी ने कुचला: महासमुंद वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम कर्मकार ने बताया "ME3 एक दंतैल हाथी पिछले एक हफ्ते से गरियाबंद से महासमुंद परिक्षेत्र में पहुंचा है. हाथी आसपास के जंगलों में घूम रहा है. मेघराज चंद्राकर रोज की तरह सुबह अपना खेत देखने गया हुआ था, तभी अचानक हाथी आ गया और मेघराज को कुचलकर दिया. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है. बाकी 5 लाख 75 हजार प्रकरण स्वीकृत कर परिजनों को दिया जाएगा."