बेमेतरा: बेमेतरा में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान हैं. सैकड़ों की तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सोमवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर 7 दिन या 15 दिनों तक आंगनबाड़ी बंद करने की मांग की है. साथ ही शासन की ओर से कार्यकर्ताओं को मिलने वाली साड़ी को लेकर भी शिकायत की है.
आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने की मांग:कलेक्ट्रेट पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "धूप तेज है.गर्मी बढ़ गई है जिससे आंगनबाड़ी के संचालन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण कुछ दिनों तक आंगनबाड़ी बंद रखने की हम शासन से मांग करने पहुंचे हैं, ताकि भीषण गर्मी से बचा जा सके.गर्मी के दिनों में आंगनबाड़ी केंद्र आने में छोटे बच्चे, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमने कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताई है."