पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के धनरूआ में "मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान" के तहत आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस दौरान उन्हें वोट के प्रति और उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया गया. इसके साथ ही प्रलोभन मुक्त मतदान करने की अपील की गई.
डोर-टू-डोर किया जा रहा जागरूक: दरअसल, इन दोनों जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अलावा मतदान के प्रति उदासीनता (अर्बन अपैथी) दूर करने के लिए भी लगातार कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं. वहीं, अब पदाधिकारी द्वारा डोर टू डोर जाकर हर एक मतदाता से संपर्क कर मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है.
गांव से लेकर शहर तक हो रहा कार्यक्रम:बताया जा रहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 51% थी. ऐसे में इस बार वीटीआर में पर्याप्त वृद्धि कर मतदान प्रतिशत कम से कम 68% करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर गांव से लेकर शहर तक समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.