मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका अपने घर में अकेले रहती थी. उसके घर से ही उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान 40 वर्षीय सीमा देवी के रूप मे हुई है.
मोतिहारी में आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या :घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अरेराज डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक मिसफायर जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव की है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी रंजिश प्रतित होता है.
''आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी की हत्या उनके घर पर किए जाने की सूचना मिली. त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई. घटनास्थल से एक मिसफायर गोली बरामद हुई है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. प्रथम दृष्टया इस घटना में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है. हर बिंदु पर जांच कर जल्द से जल्द इस कांड का उद्भेदन किया जाएगा.''- रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज
पारिवारिक कलह के कारण अकेले रहती थी मृतका : मिली जानकारी के अनुसार, मृतका सीमा देवी अपने मायके में अकेले रहती थी. उसकी शादी छपरा में हुई थी लेकिन पारिवारिक कलह के कारण वह मायके में आकर रहने लगी. कोई बच्चा नहीं होने के कारण वह अपनी भतीजी को अपने साथ रखती थी. हालांकि तीन माह पूर्व वह अपने पिता के साथ चली गई.
ब्याज पर पैसा लगाती थी :मृतका सीमा देवी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 की सहायिका थी और वह ब्याज पर पैसा लगाने का काम करती थी. शुक्रवार को जब आंगनबाड़ी केंद्र पर वह नहीं पहुंची तो सेविका ने उसको फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा. इसके बाद अगल-बगल के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की.