बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा में फिर हुई फायरिंग, सोनू-मोनू के मुंशी मुकेश के घर पर गरजी बंदूकें - ANANT SINGH

मोकामा अहले सुबह एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. मामले में दोनों पक्षों के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

MOKAMA FIRING
मोकामा में फिर हुई फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2025, 12:00 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटा मोकामा एक बार फिर से अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. यह गोलीबारी की घटना पचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में सोनू मोनू के मुंशी रहे मुकेश कुमार के घर पर की गई है.

मोकामा में फिर फायरिंग: सुबह-सुबह हुई गोलीबारी से पूरा गांव सहम सा गया और काफी देर तक घर से बाहर लोग नहीं निकले. इस गोलीबारी की घटना का आरोप सोनू सिंह और मोनू सिंह के गुर्गों पर लग रहा है. वहीं मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह के एक समर्थक और सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

" सोनू सिंह की गिरफ्तारी की गयी है. अनंत सिंह के पक्ष से रोशन को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-राकेश कुमार, ग्रामीण, एसपी

मोकामा में फिर हुई फायरिंग (ETV Bharat)

30 से 40 राउंड चलीं गोलियां: यह घटना उस बंद घर पर हुई है, जिसके पंचायती के लिए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह गांव गए थे. शुक्रवार सुबह भी करीब 30 से 40 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई है. शुक्रवार को सोनू-मोनू के मुंशी रह चुके मुकेश कुमार के घर पर फायरिंग से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है.

5 खोखे बरामद: 22 जनवरी की शाम सोनू सिंह और मोनू सिंह के लोगों और विधायक अनंत सिंह समर्थकों के बीच गोलीबारी हुई थी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंची और मुंशी के घर से 5 खोखे बरामद किये.

मौके से 5 खोखे बरामद: बताया जाता है कि सोनू मोनू की मां मुखिया उर्मिला सिंह ने बीते दिन हुए गोलीबारी की घटना में जांच टीम को सहयोग करते हुए 5 और खोखे चुनकर दिए थे. उसी दौरान पुलिस ने तकनीकी सहयोग के द्वारा सोनू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताक्ष करने के बाद छोड़ दिया. उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

सोनू-मोनू के मुंशी मुकेश का घर (ETV Bharat)

"वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है. वहां के एसएचओ से बात हुई है. पहले से गार्ड की तैनाती की गयी है. उन लोगों ने बताया कि अभी तत्काल कोई फायरिंग की घटना नहीं हुई है. जो भी वीडियो है उसकी जांच करेंगे. सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."-अवकाश कुमार, एसपी, पटना

अदावत की लड़ाई:वहीं, आज हुई गोलीबारी या गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. आपको बता दें कि पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सोनू मोनू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, सोनू मोनू के द्वारा भी विधायक अनंत सिंह को खुली चुनौती दी गई थी.

सोनू ने कहा था कि "68 की उम्र में 34 वाले से भिड़ेंगे तो उसका अंजाम क्या हो सकता है?" फिलहाल वरीय अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं. गांव में भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है. बावजूद इसके अहले सुबह हुई गोलीबारी से पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

5 खोखे बरामद (ETV Bharat)

क्या है पूरा मामला:इससे पहले बुधवार को पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में फायरिंग हुई थी. पूर्व विधायक अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई थी. एक तरफ बुधवार को हुई गोलीबारी की जांच चल रही है. वहीं अब शुक्रवार मुंशी मुकेश के घर पर फायरिंग की गई है.

ये भी पढ़ें

अनंत सिंह-विवेका पहलवान की दुश्मनी: याद आया वो दौर जब घंटों चलती थीं गोलियां, अब चेले ने दी चुनौती

अनंत सिंह पर कैसे हुई गोलियों की बौछार? 'छोटे सरकार' की जुबानी सुनिये

गोलीकांड में अनंत सिंह के खिलाफ FIR, सोनू-मोनू के पिता का आरोप- हत्या करने आए थे पूर्व विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details