पटना:राजधानी पटना से सटा मोकामा एक बार फिर से अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. यह गोलीबारी की घटना पचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में सोनू मोनू के मुंशी रहे मुकेश कुमार के घर पर की गई है.
मोकामा में फिर फायरिंग: सुबह-सुबह हुई गोलीबारी से पूरा गांव सहम सा गया और काफी देर तक घर से बाहर लोग नहीं निकले. इस गोलीबारी की घटना का आरोप सोनू सिंह और मोनू सिंह के गुर्गों पर लग रहा है. वहीं मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह के एक समर्थक और सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
" सोनू सिंह की गिरफ्तारी की गयी है. अनंत सिंह के पक्ष से रोशन को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-राकेश कुमार, ग्रामीण, एसपी
30 से 40 राउंड चलीं गोलियां: यह घटना उस बंद घर पर हुई है, जिसके पंचायती के लिए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह गांव गए थे. शुक्रवार सुबह भी करीब 30 से 40 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई है. शुक्रवार को सोनू-मोनू के मुंशी रह चुके मुकेश कुमार के घर पर फायरिंग से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है.
5 खोखे बरामद: 22 जनवरी की शाम सोनू सिंह और मोनू सिंह के लोगों और विधायक अनंत सिंह समर्थकों के बीच गोलीबारी हुई थी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंची और मुंशी के घर से 5 खोखे बरामद किये.
मौके से 5 खोखे बरामद: बताया जाता है कि सोनू मोनू की मां मुखिया उर्मिला सिंह ने बीते दिन हुए गोलीबारी की घटना में जांच टीम को सहयोग करते हुए 5 और खोखे चुनकर दिए थे. उसी दौरान पुलिस ने तकनीकी सहयोग के द्वारा सोनू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताक्ष करने के बाद छोड़ दिया. उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
"वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है. वहां के एसएचओ से बात हुई है. पहले से गार्ड की तैनाती की गयी है. उन लोगों ने बताया कि अभी तत्काल कोई फायरिंग की घटना नहीं हुई है. जो भी वीडियो है उसकी जांच करेंगे. सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."-अवकाश कुमार, एसपी, पटना