श्रीगंगानगर.भारतीय सेना की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपी आनंद राज सिंह को रविवार को सूरतगढ़ लाया गया. आरोपी आनंद राज पर भारतीय सेना की रणनीतिक जानकारी पाकिस्तान की महिला खुफिया एजेंटों से साझा करने का आरोप है. वहीं, गुरुवार को आरोपी को अलवर के बहरोड से दबोचा गया था, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए जयपुर ला गया था. इसके बाद रविवार को उसे सूरतगढ़ ले जाया गया. इतना ही नहीं पुलिस ने आर्मी कैंट के बाहर पूर्व में संचालित आरोपी की दुकान पर भी तलाशी ली. साथ ही उसके स्थानीय संपर्कों को भी खंगालने का प्रयास किया. इस कार्रवाई में पुलिस के साथ इंटेलिजेंस के अधिकारी भी शामिल रहे.
जानें पूरा मामला :दरअसल, आरोपी आनंद राज सिंह को सेना की अहम जानकारी एकत्रित करने और सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की तीन महिला एजेंटों से साझा करने के आरोप में गुरुवार को अलवर के बहरोड से गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी आनंद राज श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ आर्मी कैंट के बाहर एक वर्दी की दुकान चलाता था. कुछ समय पहले वो अपनी दुकान बंद कर पंजाब चला गया था और उसके बाद अलवर के बहरोड इलाके में एक फैक्ट्री में काम करने लगा. इसी दौरान वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की तीन महिला एजेंटों के संपर्क आया. वहीं, आरोपी आनंद राज अपने सूत्रों से सेना की गोपनीय जानकारी हासिल करता था और उसे पाकिस्तानी एजेंटों के साथ साझा करता था. बता दें कि पाकिस्तानी महिला एजेंटों ने आरोपी आनंद राज को अपने प्रेमजाल फंसा रखा था. वो आरोपी से भारतीय सेना की अहम सूचनाएं हासिल कर रही थीं.