जयपुर : राजस्थान सरकार राज्य में गेल इंडिया की मदद से लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) स्टेशन स्थापित करेगी. इससे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा. खान और पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव व राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के अध्यक्ष टी. रविकान्त ने बताया कि एलएनजी स्टेशनों की स्थापना से राज्य में भविष्य की ईंधन मांग को राज्य से ही पूरा किया जा सकेगा. वहीं, चरणबद्ध तरीके से डीजल के विकल्प के रूप में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि लंबी दूरी के माल वाहनों और माइनिंग सेक्टर के वाहनों की ईंधन की जरुरत इस एलएनजी ईंधन से आसानी से हो सकेगी.
उद्योगों में नेचुरल गैस के इस्तेमाल पर फोकस पर पेट्रोलियम सचिव ने कहा कि इंडस्ट्रियल और कमर्शियल फील्ड में नई यूनिट को CNG-PNG का लाभ मिल सकेगा. इसमें लागत भी कम आएगी. इसकी जानकारी देकर नए कनेक्शनों के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है.
गेल इंडिया स्थापित करेगा LNG स्टेशन (Video ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: आरएसजीएल की नेचुरल गैस पाइपलाइन में हुआ रिसाव, 1 किमी एरिया को किया सील
राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल की ओर से कोटा, नीमराना और कूकस में कारोबार बढ़ाने, नए लोगों को जोड़ने और नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं.
ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर जोर : राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के चेयरमैन और पेट्रोलियम सचिव टी. रविकान्त ने कहा कि राजस्थान गैस अपनी योजनाओं और कामों को लेकर कार्य योजना पर काम कर रहा है. महकमे के भविष्य को देखते हुए सीएनजी और डीपीएनजी वितरण नेटवर्क के साथ ही नए क्षेत्र में प्रवेश करना होगा.
टी. रविकांत ने आरएसजीएल के कार्यों की सराहना करते हुए कोटा में घरेलू पाइप लाइन से गैस वितरण व्यवस्था से नए परिवारों को जोड़ने के लिए की जा रही कोशिशें में तेजी की जरूरत बताई. इस दौरान आरएसजीएल के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि राज्य में कोटा में एक और नया सीएनजी स्टेशन लगाने की योजना है. इससे पहले पिछले दिनों आरएसजीएल का 12वां सीएनजी स्टेशन शुरू किया गया है.