राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: ITBP के जवान की इलाज के दौरान मौत, पैतृक गांव में सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - ITBP JAWAN DIED

धौलपुर में ITBP के एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. जवान का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ पैतृक गांव में किया जाएगा.

ITBP के जवान की इलाज के दौरान मौत
ITBP के जवान की इलाज के दौरान मौत (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2024, 11:06 AM IST

धौलपुर : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान की बीती रात जिला अस्पताल में घातक बीमारी के चलते मौत हो गई. अस्पताल पुलिस चौकी ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. मृतक जवान का सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि जवान की बीमारी के चलते मौत हुई है. डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक जवान के गांव में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा. उधर घटना से परिजनों और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई. थानाधिकारी ने जानकारी दी कि आइटीबीपी में तैनात जवान (35) प्रमोद कुमार शर्मा अलवर के रामगढ़ कैंप में तैनात था, जो पिछले 8 माह से ब्रेन डिजीज बीमारी से परेशान चल रहा था. जवान की तबीयत खराब होने के कारण कैंप से छुट्टी लेकर 27 अप्रैल को घर आए था. इसके बाद से ही उनका घर पर इलाज चल रहा था.

इसे भी पढ़ें-ड्यूटी के दौरान गोली लगने से आरएसी के जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार : मृतक जवान प्रमोद के परिजनों ने बताया कि दीपावली से पूर्व तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के रामगढ़ कैंप के साथ पुलिस को दी भी गई. जवान की मौत के बाद उसके शव को देर रात मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर कंचनपुर थाना पुलिस भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों की देखरेख में मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराएगी. इसके बाद सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details