नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज की टीम ने एक ऐसे वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है जो बिहार के दरभंगा जिले के वाजिदपुर के 2021 के दंगे और हत्या के एक मामले में फरार था. वह बिहार पुलिस की पकड़ से बचने के लिए दिल्ली में छुपा हुआ था.
जानकारी के मुताबिक यहां एक राजनीतिक लोकल लीडर के साथ जुड़कर आरोपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था. क्राइम ब्रांच की तरफ से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद आफताब (32) के रूप में हुई है. उसके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गई है. इस बाइक चोरी की शिकायत नबी करीम थाने में दर्ज है.
गुप्त जानकारी के आधार पर हुई कार्रवाई
अतिरिक्त आयुक्त (क्राइम) संजय भाटिया के मुताबिक एसआई सुभाष चंद को दरभंगा जिला अंतर्गत मणि गाछी पुलिस थाने में दर्ज दंगे और हत्या के मामले में वांछित आरोपी के दिल्ली में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना को लेकर SHO/PS मणि गाछी, वाजिदपुर (दरभंगा, बिहार) के साथ विकसित किया गया और पुख्ता करने का काम किया गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी की गतिविधि पर मिले इनपुट के आधार पर डीसीपी/क्राइम आईपीएस राकेश पावरिया के समग्र पर्यवेक्षण और एसीपी/सेंट्रल रेंज पंकज अरोड़ा की करीबी निगरानी में एसआई सुभाष चंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान को तेज किया.
मोती बाग इलाके से हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार टीम ने मोती बाग रोड माता मंदिर के पास जाल बिछाया. इस दौरान मुखबिर ने मोती बाग फ्लाईओवर की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया जो बिना रजिस्ट्रेशन वाली मोटर साइकिल पर सवार था. उसने अपनी मोटरसाइकिल रोकने की बजाय स्पीड को बढ़ा दिया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और जबरन रोक लिया. पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान मोहम्मद आफताब, दरभंगा (बिहार) के रूप में बताई. उसने बताया कि वह वाजिदपुर (दरभंगा, बिहार) के जून 2021 के दंगों व हत्या के मामले में खुद को बचाने के लिए दिल्ली में छुपा हुआ था.
ये मामला एक ही समुदाय के लोगों के दो गुटों के बीच कुछ छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए झगड़े का था, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी जिसके चलते शुरुआत में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और आगे इस मामले में दंगे की धारा समेत अन्य धाराएं भी शामिल की गईं. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद आफताब इस मामले में मुख्य आरोपी है जिसने मृतक के साथ मारपीट की थी. उक्त मामले में 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना के बाद वह दिल्ली आ गया था और बाद में एक लोकल लीडर के साथ जुड़कर राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगा.
ये भी पढ़ें-खुशखबरी! दिल्ली में अब होगी झमाझम बारिश, इस वीकेंड हो रही मॉनसून की एंट्री, जानिए- अगले 7 दिनों के मौसम का हाल
ये भी पढ़ें-दिल्ली MCD में सफाईकर्मी को नियमित करने की आड़ में मांगी थी 20 हजार की रिश्वत, ACB ने दो को रंगे हाथों पकड़ा